रांची: पूरे देश में किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन जोरों पर है. सभी राज्यों के किसान अन्नदाताओं के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. झारखंड राज्य के भी किसान इस आंदोलन को लेकर गंभीर हैं. किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 16 फरवरी को झारखंड में किसानों प्रदर्शन का होगा.
झारखंड के वरिष्ठ किसान नेता प्रफुल्ल लिंडा ने कहा कि जिस तरह से किसानों को दिल्ली कूच करने से सरकार रोक रही है, यह देश भर के किसानों में आक्रोश पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर झारखंड के भी किसान अन्नदाताओं के द्वारा बुलाए गए, इस आंदोलन में अपने-अपने तरीके से शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को दिल्ली में हो रहे आंदोलन के समर्थन में झारखंड में भी प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा.
किसान नेता प्रफुल्ल लिंडा ने कहा कि किसानों के द्वारा रांची से टाटा रोड, रांची से लोहरदगा रोड के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. किसान नेता प्रफुल लिंडा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार की देर शाम आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत की जाएगी. इस बातचीत में क्या कुछ निष्कर्ष निकलता है और किसान भाई क्या निर्णय लेते हैं, उसी आधार पर झारखंड के किसान भी अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे. झारखंड के किसान नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार से बातचीत सफल नहीं होती है तो दिल्ली पहुंचने वाले किसानों के समर्थन में झारखंड से भी करीब दो हजार किसान भाई आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.