अंबाला :शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने की जिद पर अड़े पंजाब के किसानों ने आज दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है. अब सारे किसान शंभू बॉर्डर से वापस लौट गए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी है.
किसानों का दिल्ली कूच टला :किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के दिल्ली कूच टालने की जानकारी मीडिया को दी है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज के जत्थे को वापस बुलाने का फैसला ले लिया गया है. ये आंदोलन आगे भी चलता रहेगा. दिल्ली कूच करने के दौरान एक किसान को गंभीर हालत में पीजीआई भेजा गया है. 8 से 9 किसान भी जख्मी हुए हैं. हवा का रुख भी किसानों की ओर है और मौसम भी अच्छा नहीं है. ऐसे में सभी ने बैठक के बाद ये फैसला लिया है. आगे की रणनीति का जल्द खुलासा किया जाएगा.
फूल बरसाने के बाद आंसू गैस के गोले फेंके :हरियाणा पुलिस के फूल बरसाने पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने फूल बरसाने के दो मिनट बाद किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंके और रबर की गोलियां भी चलाई है. हमारे भोले-भाले किसानों को ट्रैप में फंसाकर ये धोखा किसानों के साथ पुलिसवालों ने किया है.