हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने दिल्ली कूच टाला, शंभू बॉर्डर से वापस लौटे किसान, जल्द करेंगे आगे की रणनीति का खुलासा - FARMERS POSTPONED MARCH TO DELHI

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली जाने की जिद कर रहे किसानों ने आखिरकार दिल्ली कूच टाल दिया है. सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी है.

Farmers postponed march to Delhi returned from Shambhu border Sarwan Singh Pandher gave information
किसानों ने आज के लिए दिल्ली कूच टाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 4:20 PM IST

अंबाला :शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने की जिद पर अड़े पंजाब के किसानों ने आज दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है. अब सारे किसान शंभू बॉर्डर से वापस लौट गए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी है.

किसानों का दिल्ली कूच टला :किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के दिल्ली कूच टालने की जानकारी मीडिया को दी है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज के जत्थे को वापस बुलाने का फैसला ले लिया गया है. ये आंदोलन आगे भी चलता रहेगा. दिल्ली कूच करने के दौरान एक किसान को गंभीर हालत में पीजीआई भेजा गया है. 8 से 9 किसान भी जख्मी हुए हैं. हवा का रुख भी किसानों की ओर है और मौसम भी अच्छा नहीं है. ऐसे में सभी ने बैठक के बाद ये फैसला लिया है. आगे की रणनीति का जल्द खुलासा किया जाएगा.

फूल बरसाने के बाद आंसू गैस के गोले फेंके :हरियाणा पुलिस के फूल बरसाने पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने फूल बरसाने के दो मिनट बाद किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंके और रबर की गोलियां भी चलाई है. हमारे भोले-भाले किसानों को ट्रैप में फंसाकर ये धोखा किसानों के साथ पुलिसवालों ने किया है.

Last Updated : Dec 8, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details