हिसार: वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़े अमूमन एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक दूसरे को विभिन्न गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल अहसास करवाते हैं. कुछ प्रेमी जोड़ों का प्यार परवान चढ़ जाता है, तो कुछ समाज की बंदिशों में बंधकर कुछ ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसके बाद सब खत्म हो जाता है. ऐसा मामला हिसार के हांसी से सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिले.
हिसार में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक युवक का आधा चेहरा और एक पैर कटा हुआ था. लड़के की उम्र 26 और लड़की की उम्र 23 साल के करीब बताई जा रही है. अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे पुलिस ने संभावना जताई है कि दोनों आसपास के ही रहने वाले हैं.
अभी तक नहीं हो पाई शवों की पहचान: फिलहाल हांसी पुलिस और जीआरपी मिलकर मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी प्रवीण के अनुसार अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.