भरतपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश किया, लेकिन राजस्थान के किसानों को इसमें निराशा हाथ लगी. प्रदेश के कृषि क्षेत्र को लेकर किसी विशेष राहत की घोषणा नहीं की गई, जिससे किसानों में असंतोष है. खासकर सरसों, जीरा और लहसुन जैसी प्रमुख फसलों को लेकर किसी प्रकार की सहायता का जिक्र तक नहीं हुआ. किसानों का मानना है कि सरकार ने उनकी उपेक्षा की है.
राजस्थान के किसान इस बजट से उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनकी पारंपरिक फसलों सरसों, जीरा, लहसुन और तिलहन को लेकर कुछ ठोस घोषणाएं होंगी, लेकिन सरकार ने दलहन फसलों पर जोर दिया, जो राज्य के लिए ज्यादा प्रासंगिक नहीं हैं. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और अलवर जैसे जिले सरसों उत्पादन में अग्रणी हैं, लेकिन इस फसल को लेकर किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई. कांग्रेस के शहर प्रवक्ता डिगंबर खटाना ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने राजस्थान के किसानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है.