दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में ग्रेटर नोएडा के किसानों ने निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद - भारत बंद के समर्थन में पैदल मार्च

foot march in support of Bharat Bandh: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को भारत बंद के समर्थन में किसानों ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान किसानों में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा. किसानों के मार्च के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बन की तैनाती रही.

ग्रेटर नोएडा के किसानों ने निकाला पैदल मार्च
ग्रेटर नोएडा के किसानों ने निकाला पैदल मार्च

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2024, 7:29 PM IST

ग्रेटर नोएडा के किसानों ने निकाला पैदल मार्च

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को भारत बंद को लेकर किसानों ने भारी पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में यहां किसान इकट्ठे हुए और सड़कों पर उतरे. किसानों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया. वहीं भारत बंद का समर्थन करते हुए इस प्रदर्शन में महिलाएं और किसान भारी संख्या में शामिल हुए. किसानों ने अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.

दरअसल, किसानों के भारत बंद के आह्वान के बाद ग्रेटर नोएडा में भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने देशव्यापी बंद को समर्थन दिया. इस दौरान किसानों ने ग्रेटर नोएडा में भारी संख्या में इकट्ठे होकर एक जुलूस निकाल कर पैदल मार्च कर भारत बंद आंदोलन को समर्थन दिया. ग्रेटर नोएडा में भारी संख्या में किसान और महिलाओं ने पैदल मार्च जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान परी चौक पर भारी जाम लग गया.

जहां एक तरफ देश में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और शुक्रवार को देशव्यापी बंद का किसानों ने ऐलान किया था. वहीं किसानों के देशव्यापी बंद को समर्थन देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों ने भी जुलूस और पैदल मार्च निकाला. किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि पूरे देश में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो रही है इसीलिए किसान सभा के द्वारा बीते 8 फरवरी को जबरदस्त आंदोलन किया गया था. जिसके परिणाम स्वरूप किसानों के मुद्दे पर उच्च स्तरीय शासन की कमेटी बनाने का 18 फरवरी तक आश्वासन दिया गया है.

पूर्व में भी जून के महीने में जेल जाने को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने कमेटी बनाने की बात कही थी परंतु बाद में कमेटी बनाने से इनकार कर दिया. इसीलिए किसान प्रशासन के आश्वासन को तब तक पक्का नहीं मान सकते जब तक कमेटी का नोटिफिकेशन नहीं आ जाता.

किसान नेता रोहित बैसोया ने कहा कि किसानों को अधिग्रहण भूमि के एवज में मिलने वाले 10% आवासीय भूखंड जान बूझकर नहीं दिए जा रहा है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को उलझा रखा है इसीलिए किसानों ने अब तय किया है कि अब की बार आर-पार करके ही छोड़ेंगे. वही किसान नेता कृष्ण ने कहा कि शुक्रवार को भारत बंद के ऐलान के बाद ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भी जुलूस पैदल मार्च निकालकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें :किसानों के भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट, नोएडा में धारा 144 लागू

इस प्रदर्शन के लिए किसान और महिलाएं भारी संख्या में इकट्ठा हुए और उसके बाद अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च निकाला. किसानों का कहना है कि जब तक प्राधिकरण किसानों की सभी मांगों को पूरा नहीं करता तब तक उनका यह धरना लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें :संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का नहीं दिखा असर, कनॉट प्लेस मार्केट में रोज की तरह खुली सभी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details