विकासनगर: चकराता के ग्रामीण इलाकों में शानदार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है. जौनसार बावर स्थित मुंगाड़ और कचाणू गांवों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई तो नजारा देखने लायक था. जोरदार बर्फबारी देखकर किसान खुद को रोक नहीं पाए और गिरती बर्फ में काफी देर तक पारंपरिक हारुल नृत्य किया.
बर्फ गिरी तो झूमने लगे किसान: देहरादून जिले के जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से खेती-बागवानी के कार्यों से जुड़े किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है. लम्बे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसान बागवानों को बर्फबारी होने से अच्छी फसल और फल उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. बर्फ गिरी तो किसान अपने पारंपरिक पोशाक में हारुल नृत्य करने लगे. ऊपर आसमान से रुई की फाहों की तरह बर्फ गिर रही थी. नीचे धरती पर किसान-बागवान मस्ती में लोकगीतों की धुन पर झूम रहे थे. किसानों के नृत्य का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. किसानों के हाथों में लकड़ी काटने वाली छोटी कुल्हाड़ियां भी नजर आ रही हैं.