उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता के गांवों में हुई बर्फबारी तो कुल्हाड़ी लेकर नाचे किसान, देखिए मनमोहक हारुल नृत्य - FOLK DANCE IN SNOWFALL IN CHAKRATA

देहरादून जिले के मुंगाड़ और कचाणू गांवों में सीजन की दूसरी बर्फबारी से छाई रौनक, किसानों ने नाच-गाकर मनाई खुशी

FOLK DANCE IN SNOWFALL IN CHAKRATA
जौनसार बावर में बर्फबारी में हारुल नृत्य (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:07 PM IST

विकासनगर: चकराता के ग्रामीण इलाकों में शानदार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है. जौनसार बावर स्थित मुंगाड़ और कचाणू गांवों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई तो नजारा देखने लायक था. जोरदार बर्फबारी देखकर किसान खुद को रोक नहीं पाए और गिरती बर्फ में काफी देर तक पारंपरिक हारुल नृत्य किया.

बर्फ गिरी तो झूमने लगे किसान: देहरादून जिले के जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से खेती-बागवानी के कार्यों से जुड़े किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है. लम्बे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसान बागवानों को बर्फबारी होने से अच्छी फसल और फल उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. बर्फ गिरी तो किसान अपने पारंपरिक पोशाक में हारुल नृत्य करने लगे. ऊपर आसमान से रुई की फाहों की तरह बर्फ गिर रही थी. नीचे धरती पर किसान-बागवान मस्ती में लोकगीतों की धुन पर झूम रहे थे. किसानों के नृत्य का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. किसानों के हाथों में लकड़ी काटने वाली छोटी कुल्हाड़ियां भी नजर आ रही हैं.

बर्फबारी में कुल्हाड़ी लेकर नाचे किसान (VIDEO- ETV Bharat)

ये बर्फबारी खेती के लिए है वरदान: इससे पूर्व कुछ दिन पहले चकराता सहित देहरादून जिले की ऊंची पहाड़ियों पर पहला हिमपात हुआ था. वहीं सोमवार को मौसम ने करवट बदली और जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. इससे ठंड में इजाफा देखने को मिला है. दूसरी तरफ किसानों के लिए यह बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है.

बर्फबारी में हारुल नृत्य ने बांधा समां: चकराता के ग्राम पंचायत मुंगाड़, मुंडोई, कचाणू में जमकर बर्फबारी हुई. स्थानीय निवासी कलम सिंह चौहान, अतर सिंह चौहान, मेहर सिंह चौहान, नेपाल चौहान, सूरत चौहान, मोहर सिंह, सचिन चौहान, खजान चौहान और पीयूष नामक ग्रामीण किसानों ने बर्फबारी के दौरान अपनी पारम्परिक वेशभूषा में बर्फ के बीच हारुल नृत्य कर खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details