फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल शनिवार को भानू प्रताप सिंह किसी कार्य को लेकर सीएमओ दफ्तर पहुंचे. जहां किसान नेता ने सीएमओ को भष्ट बताकर उनके निलंबन की मांग उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कर डाली. इतना ही नहीं किसान नेता सीएमओ की गाड़ी के सामने खड़े होकर उनका रास्ता रोकने लगे. सीएमओ को हाथ जोड़कर उनसे माफी तक मांगनी पड़ी. सीएमओ पर आरोप लगा था कि उन्होंने किसान नेता के कागज फेंक दिए थे.
बता दें कि ये मामला जनपद के सीएमओ कार्यालय का है. जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसान नेता भानू प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाकार धरना शुरू कर दिया. भानू प्रताप सिंह किसानों के मुद्दे को लेकर सीएमओ से मिलने गए थे, लेकिन सीएमओ ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया. जिसके बाद किसान नेता ने आरोप लगाया कि सीएमओ फिरोजाबाद में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल कर रहे हैं. आक्रोशित भानू प्रताप सिंह ने धरने के दौरान सीएमओ की गाड़ी के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.