उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VEDIO: मांग पत्र फेंकने पर भड़का किसानों का गुस्सा, सीएमओ की गाड़ी के सामने धरने पर बैठे, माफी मांगने के बाद मामला हुआ शांत - FARMERS ANGRY AT CMO

फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू का प्रदर्शन, सीएमओ ने जल्द सभी मांगे पूरी करने का किया वादा

Etv Bharat
किसान नेता भानू प्रताप सिंह से सीएमओ ने मांगी माफी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 10:37 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल शनिवार को भानू प्रताप सिंह किसी कार्य को लेकर सीएमओ दफ्तर पहुंचे. जहां किसान नेता ने सीएमओ को भष्ट बताकर उनके निलंबन की मांग उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कर डाली. इतना ही नहीं किसान नेता सीएमओ की गाड़ी के सामने खड़े होकर उनका रास्ता रोकने लगे. सीएमओ को हाथ जोड़कर उनसे माफी तक मांगनी पड़ी. सीएमओ पर आरोप लगा था कि उन्होंने किसान नेता के कागज फेंक दिए थे.

बता दें कि ये मामला जनपद के सीएमओ कार्यालय का है. जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसान नेता भानू प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाकार धरना शुरू कर दिया. भानू प्रताप सिंह किसानों के मुद्दे को लेकर सीएमओ से मिलने गए थे, लेकिन सीएमओ ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया. जिसके बाद किसान नेता ने आरोप लगाया कि सीएमओ फिरोजाबाद में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल कर रहे हैं. आक्रोशित भानू प्रताप सिंह ने धरने के दौरान सीएमओ की गाड़ी के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

सीएमओ के सामने प्रदर्शन करते किसान नेता (Video Credit; ETV Bharat)

किसानों के विरोध को देखते हुए सीएमओ अपनी गाड़ी से बाहर निकलने लगे, लेकिन किसानों ने उनका रास्ता रोक लिया. जिसके बाद सीएमओ ने किसान नेता भानू प्रताप सिंह से हाथ जोड़कर माफी मांगी और किसानों के मुद्दों पर कार्रवाई करने का वादा किया. वहीं इस पूरे मामले पर सीएमओ राम बदन राम का कहना है कि कुछ समस्याओं को लेकर किसान नेता आये थे. उनकी जो समस्या है उसका हल किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें :आगरा में 'मुर्दा' किसान पहुंचा तहसील, हैरान एसडीएम ने तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details