हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का दिल्ली मार्च! खनोरी बॉर्डर पर किसानों की रणनीति हुई तेज तो दाता सिंह वाला बॉर्डर पर फोर्स तैनात - FARMERS AT PUNJAB KHANORI BORDER

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान पर प्रशासन एक्टिव मोड में है. सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Farmers at Punjab Khanori border
Farmers at Punjab Khanori border (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 8:12 PM IST

जींद:किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड पर है. पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर पिछले दस माह से डेरा डाले बैठे पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसके चलते जिले के दाता सिंह वाला सील बार्डर पर फोर्स फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है. दाता सिंह वाला बॉर्डर पर हलचल काफी तेज है. फोर्स ने हालातों से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की. पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए अपने तामझाम तथा रणनीति को अंतिम रूप दिया. फिलहाल दिल्ली कूच मे धैर्य और रणनीति से पार पाने की कोशिश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.

दोनों तरफ तैयारियां तेज:नरवाना पटियाला नेशनल हाईवे पर उझाना नहर पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा नरवाना में नहर पुल पर नाकाबंदी की गई है. जिले मे पंजाब के किसानों की एंट्री रोकने के जिला प्रशासन ने वर्कआउट किया. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है.

Farmers at Punjab Khanori border (Etv Bharat)

बॉर्डर पर पुलिस की नजर:दाता सिंह वाला बॉर्डर चौकसी बढ़ाने के साथ पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर डेरा डाल कर अनशन कर रहे किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है. जिसके चलते किसानों की संख्या बढ़ रही है. पंजाब की तरफ से किसान आ रहे हैं. कूच का ऐलान करने वाले किसानों में अवांछित तत्व तो शामिल नहीं है. उनकी रणनीति क्या है. इन सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है.

दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात:हालातों को देखते हुए दाता सिंह वाला बॉर्डर पर 14 फोर्स की कंपनियां तैनात की गई हैं. जिसमें चार कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी आईआरबी, चार कंपनी जिला पुलिस, एक कंपनी एचएपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कंपनी महिला फोर्स को तैनात किया गया है. हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. स्थानीय किसान संगठनों तथा सरपंचों के साथ भी जिला प्रशासन तालमेल बना कर चल रहा है. इलाके में शांति बनाए रखने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील कर रहा है.

बॉर्डर पर नागरिक संहिता लागू: डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि दाता सिंह वाला बॉर्डर पर नागरिक संहिता लागू की गई. धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. फोर्स को तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. यात्रा करने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सोशल मीडिया पर भी टीमें नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:गीता महोत्सव में रोडवेज बस से जाने वालों का लगेगा आधा किराया, ऐसे यात्रियों को नहीं मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें:हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details