जींद:किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड पर है. पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर पिछले दस माह से डेरा डाले बैठे पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसके चलते जिले के दाता सिंह वाला सील बार्डर पर फोर्स फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है. दाता सिंह वाला बॉर्डर पर हलचल काफी तेज है. फोर्स ने हालातों से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की. पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए अपने तामझाम तथा रणनीति को अंतिम रूप दिया. फिलहाल दिल्ली कूच मे धैर्य और रणनीति से पार पाने की कोशिश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.
दोनों तरफ तैयारियां तेज:नरवाना पटियाला नेशनल हाईवे पर उझाना नहर पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा नरवाना में नहर पुल पर नाकाबंदी की गई है. जिले मे पंजाब के किसानों की एंट्री रोकने के जिला प्रशासन ने वर्कआउट किया. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है.
बॉर्डर पर पुलिस की नजर:दाता सिंह वाला बॉर्डर चौकसी बढ़ाने के साथ पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर डेरा डाल कर अनशन कर रहे किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है. जिसके चलते किसानों की संख्या बढ़ रही है. पंजाब की तरफ से किसान आ रहे हैं. कूच का ऐलान करने वाले किसानों में अवांछित तत्व तो शामिल नहीं है. उनकी रणनीति क्या है. इन सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है.