उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर क्षेत्र में अदरक की फसल का घटा रकबा, नकदी फसलों में हाथ आजमा रहे किसान - farmers doing Cash crop in dehradun

Cash Crop Producing In Jaunsar Bawar जौनसार बावर क्षेत्र में अब अदरक की फसल का रकबा घटता जा रहा है, क्योंकि किसानों को महंगा बीज और मंडियों में फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब किसानों ने नकदी फसलों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है.

Cash Crop Producing In Jaunsar Bawar
अदरक की फसल (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 4:55 PM IST

जौनसार बावर क्षेत्र में अदरक की फसल का घटा रकबा (video-ETV Bharat)

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में किसान अदरक की पैदावार कई दशकों से करते आ रहे. इस बार अदरक की फसल की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है, लेकिन किसानों को बिजाई के समय बीज महंगा और मंडियों में उचित रेट नहीं मिलने से अदरक की फसल का रकबा घटता जा रहा है. जिससे किसानों का रुझान नकदी फसलों की तरफ बढ़ रहा है.

जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र कृषि प्रदान बहुल्य क्षेत्र है, यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन है. किसान पारंपरिक और आधुनिक तरीकों से खेती करते हैं. किसान अपने खेतों में अच्छी फसलों की पैदावार के लिए पशुओं की गोबर से बनी खाद का इस्तेमाल करते हैं. क्षेत्र अदरक उत्पादन में अग्रणी रहा है, लेकिन बदलते समय और आधुनिकता की इस दौड़ में अब किसानों का रुझान नकदी फसलों की तरफ बढ़ रहा है.

नकदी फसलों में टमाटर, बीन, हरा धनिया, खीरा जैसी फसलों से किसानों की आय में अच्छा-खासा मुनाफा भी देखने को मिल रहा है. बिजाई के लिए अदरक की खरीदारी उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश से करनी पड़ती है, जो कि काफी महंगा पड़ जाता है. अदरक की फसलों में कई प्रकार की बीमारी लगने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में अदरक की खेती से धीरे धीरे किसान मुंह मोड रहे हैं और नकदी फसलों के उत्पादन में हाथ आजमा रहे हैं.

तारली गांव के किसान अमर सिंह ने बताया कि अभी तक अदरक की फसल खेतों में अच्छी नजर आ रही है, लेकिन बीमारी का खतरा बना रहता है. बीज भी इस बार उच्च क्वालिटी का लगाया है, लेकिन इस बार किसानों ने पिछले साल के मुकबले अदरक की कम बिजाई की है. इसका मुख्य कारण बिजाई के समय बीज महंगा मिलना और फसल को मंडी में उचित दाम नहीं मिलना है. ऐसे में किसान नकदी फसलों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 21, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details