धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के कनासिल गांव में शनिवार को पशुओं के लिए हरा चारा काटने खेत में गए किसान की जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई. डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय किसान हाकिम पुत्र गोपाली कुशवाहा शनिवार को खेत पर हरा चार चारा काटने गया था. चारा काटते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया. जिससे किसान के मुंह से झाग निकल गए और बेहोश होकर खेत में ही गिर गया. काफी देर तक जब किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खेत पर देखने पहुंचे. खेत पर किसान के मुंह से झाग निकलते हुए देख गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:धौलपुर में जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत, खेतों पर फसल की रखवाली कर रहा था
किसान की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी गई. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कनासिल गांव में संदिग्ध अवस्था में एक किसान की मौत हुई है. डेड बॉडी को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. किसान की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें:जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत के बाद हंगामा, परिजनों-ग्रामीणों ने 2 घंटे जाम किया स्टेट हाईवे...
परिजन कर रहे मुआवजे की मांग: मृतक किसान हाकिम के परिजन प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रही हैं. परिजनों ने बताया किसान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. अभाव ग्रस्त परिवार होने की वजह से भरण पोषण में दिक्कत आएगी. ऐसे में परिजन शासन और सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.