कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के गांव सपहा स्थित महतो टोला में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. फसल सुरक्षा के लिए चारों तरफ से दौड़ाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद खेत मालिक घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सपहा महतो टोला निवासी किसान लहरी कुशवाहा ने मक्के व सब्जी की खेती की है. नीलगाय और अन्य जानवरों से फसल को बचाने के लिए उसने लोहे की तार लगाकर उसमें करंट प्रवाहित कर दिया था.
सोमवार की रात करीब 9 बजे सुरक्षा के लिए दौड़ाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई. रात से ही गायब युवकों की परिजन तलाश कर रहे थे. मंगलवार की सुबह गांव के एक खेत के पास तीनों युवक मृत हाल में मिले.
युवकों में गांव के विशाल (24) अमरजीत शर्मा (32) और अमरजीत का भांजा सन्नी (22) शामिल हैं. सन्नी कप्तानगंज के कोटवा का निवासी था, अभी दो दिन पहले दिल्ली से कमाकर लौटने के बाद मामा के घर आया था.
इस घटना को लेकर गांव वालों में फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए करंटयुक्त तार को लेकर आक्रोश व्याप्त है. हादसे की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद मृत तीनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. दूसरी तरफ, घटना के बाद से ही किसान लहरी कुशवाहा घर छोड़कर फरार है. गांव के लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अगर तार में करंट नहीं होता तो आज तीनों युवकों जिंदा होते.
ये भी पढ़ेंःबिजनौर के इंटर कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राएं; DIOS ने शुरू की जांच