उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेता चढूनी बोले- भारत में प्रधानमंत्री अमेरिका के इशारे पर बनाया जाता है - FARMER LEADER GURNAM SINGH CHADUNI

किसान नेता गुरनाम सिंह ने अमेरिका पर जमकर साधा निशाना.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का विवादित बयान
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का विवादित बयान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 2:00 PM IST

बागपत: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सोमवार को बागपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर विवादास्पद बयान दिया हैं. चढूनी ने कहा कि देश पर अमेरिका जैसे देशों का अप्रत्यक्ष कब्जा हो गया हैं और देश का प्रधानमंत्री भी अमेरिका के इशारे पर ही बनता हैं. इसीलिए केंद्र सरकार कारपोरेट के हाथों में खेल रही हैं.

कोई आवाज उठाता हैं तो उसे जेल में डाल दिया जाता हैं: जानकारी के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सोमवार को बागपत के बदरखा गांव में किसान पंचायत को संबोधित करने पहुंचे थे. किसान पंचायत को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, हजारों करोड़ रुपये कमाने वालों के लोन माफ किए जा रहे हैं और किसान आत्महत्या कर रहा हैं. कोई आवाज उठाता हैं तो उसे जेल में डाल दिया जाता हैं.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का विवादित बयान (Video Credit; ETV Bharat)

मेरे ऊपर 18 से ज्यादा मुकदमें: उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 18 से ज्यादा मुकदमें हैं. सरकार मुझे फांसी दे दे. जेल जाना कोई बड़ा मसला नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वाले शिक्षा चिकत्सा तक का व्यवसायीकरण कर दिया हैं और खुद को देशभक्त बताते हैं.



यह भी पढ़ें:भगवान परशुराम का बोर्ड हटाने पर श्रीकांत त्यागी ने दिया विवादित बयान, सभा में मंच से कहा- दरोगा जी की जिप्सी फूंकी जाती, दो-चार चांटे पड़ते - Shrikant controversial statement

यह भी पढ़ें:बागपत, हाथरस और कासगंज में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, नीट यूजी काउंसिलिंग में 5 तक लेना होगा दाखिला - New Medical Colleges in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details