जींद:हरियाणा में इन दिनों शीतलहर और धुंध जानलेवा होती जा रही है. धुंध की वजह से लगातारा हादसों का आंकड़ा बढ़ रहा है, तो शीतलहर ने भी कई जिंदगियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जींद से सामने आया है. बताया जा रहा है कि नरवाना खंड के गांव बेलरखां में रात को खेत में फसल सिंचाई करने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, जींद में गांव बेलरखां का किसान रिषिपाल (55) शुक्रवार रात दो बजे खेत में पानी देने के लिए गया था. किसान बरसीन में पानी दे रहा था. सुबह के समय जब रिषिपाल घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखे लिए खेत में पहुंच गए. यहां खएत की मेढ़ के सहारे किसान दुबक कर लेटने की अवस्था में चादर ओढ़े मृत पड़ा था.
मृतक किसान के परिवार के सदस्य विजेंद्र व अन्य परिजनों का कहना है कि पानी लगाते समय ठंड की चपेट में आने से रिषिपाल की मौत हो गई. रिपषिपाल के परिवार में दो लड़के और एक लड़की है. खेत में ही प्रशासन को सूचना देने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि किसान की बीती रात खेत में ही मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि किसानी की मौत सर्दी के कारण हुई है. मृतक के शव को नरवाना सिविल अस्पताल में पोस्मार्टम के लिए पहुंचाया गया है फिलहाल कागजी कार्रवाई जारी है.