लोहरदगाः जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जामुन टोली गांव में खलिहान में आग लगने से एक किसान की जलकर मौत हो गई है. मृत शख्स की पहचान गांव के अखराटोली निवासी पंचम उरांव (52 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खलिहान में सो रहा था किसान
जानकारी के अनुसार पंचम उरांव बुधवार की रात अपने खलिहान में पुआल की झोपड़ी में सो रहा था. इसी दौरान अचानक से पुआल की झोपड़ी में आग लग गई. जिससे पंचम उरांव आग से बुरी तरह से जल गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी और किसान की जलने से मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस