झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में पुआल की झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस - FIRE IN LOHARDAGA

लोहरदगा में दिल दहला देनी वाली घटना हुई है. एक किसान अपनी झोपड़ी में जिंदा जल गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Farmer Burnt Alive In Lohardaga
आग और मृतक की प्रतीकात्मक तस्वीर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 7:42 PM IST

लोहरदगाः जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जामुन टोली गांव में खलिहान में आग लगने से एक किसान की जलकर मौत हो गई है. मृत शख्स की पहचान गांव के अखराटोली निवासी पंचम उरांव (52 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खलिहान में सो रहा था किसान

जानकारी के अनुसार पंचम उरांव बुधवार की रात अपने खलिहान में पुआल की झोपड़ी में सो रहा था. इसी दौरान अचानक से पुआल की झोपड़ी में आग लग गई. जिससे पंचम उरांव आग से बुरी तरह से जल गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी और किसान की जलने से मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यह हादसा है या सुनियोजित हत्या पुलिस इस एंगेल से भी अनुसंधान कर रही है. जांच के उपरांत ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. इधर घटना के बाद गांव के लोग हैरान हैं. गांव के लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह की बातें कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

जयराम महतो के विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खलिहान में सोये मां-बेटे की जलकर मौत - MOTHER AND SON BURNT TO DEATH

ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, थ्रेसर मशीन के साथ धान की फसल जलकर राख - PADDY CROP BURNT

धनबाद: खलिहान में आग लगने से मवेशी की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - खलिहान में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details