हरिद्वार:बीते रविवार को हरिद्वार वन प्रभाग के सज्जनपुर पीली में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी थी. शुरुआत में इस घटना के पीछे गांव की ओर जा रहे बिजली के तारों को कारण माना गया था. मगर वन महकमे की टीम ने जब धरातल पर इस मामले की जांच शुरू की, तो कहानी कुछ और ही निकली. वन महकमे के अधिकारियों के अनुसार राजकुमार नाम के किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए खेत में करंट लगाया था. उसी बिजली की तार के चपेट में आकर इस 45 वर्षीय गजराज की मौत हो गई थी. इस प्रकरण में राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाथी की मौत मामले में किसान अरेस्ट:करंट लगने से हाथी की मौत बहुत ही गंभीर प्रकरण है. इस हाथी की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. इसी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक किसान हाथी के द्वारा मारा गया था. पूर्व में भी कई किसान मानव वन्यजीव संघर्ष में और हाथी करंट से मारे जा चुके हैं.