उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में खेत में करंट छोड़ने से हुई थी जंगली हाथी की मौत, आरोपी किसान गिरफ्तार - Haridwar elephant death

Farmer who killed elephant with electric current arrested in Haridwar हरिद्वार में करंट लगने से हुई हाथी की मौत के मामले में पुलिस ने एक किसान को गिरफ्तार कर लिया है. पहले माना जा रहा था कि पेड़ को हाईटेंशन लाइन के तार छू रहे थे और हाथी की पत्ते खाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई होगी. लेकिन जब ठीक से जांच की गई तो पता चला कि एक किसान ने खेत में करंट छोड़ा हुआ था. आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

HARIDWAR ELEPHANT DEATH
हरिद्वार समाचार (File photo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 6:19 AM IST

हरिद्वार:बीते रविवार को हरिद्वार वन प्रभाग के सज्जनपुर पीली में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी थी. शुरुआत में इस घटना के पीछे गांव की ओर जा रहे बिजली के तारों को कारण माना गया था. मगर वन महकमे की टीम ने जब धरातल पर इस मामले की जांच शुरू की, तो कहानी कुछ और ही निकली. वन महकमे के अधिकारियों के अनुसार राजकुमार नाम के किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए खेत में करंट लगाया था. उसी बिजली की तार के चपेट में आकर इस 45 वर्षीय गजराज की मौत हो गई थी. इस प्रकरण में राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाथी की मौत मामले में किसान अरेस्ट:करंट लगने से हाथी की मौत बहुत ही गंभीर प्रकरण है. इस हाथी की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. इसी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक किसान हाथी के द्वारा मारा गया था. पूर्व में भी कई किसान मानव वन्यजीव संघर्ष में और हाथी करंट से मारे जा चुके हैं.

किसान ने खेत में छोड़ा था करंट:हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने बताया की हरिद्वार में रविवार की रात हुई जंगली हाथी की मौत किसान द्वारा खेत में करंट छोड़ने से हुई थी. जांच के बाद वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की रात 45 साल के नर हाथी की करंट लगने से आकर मौत हो गई थी.

डीएफओ ने क्या कहा:फॉरेस्ट रेंज श्यामपुर के सज्जनपुर पीली गांव में हुए हादसे के बाद डिपार्टमेंट हर एंगल पर जांच कर रहा था. डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जांच में किसान रामकुमार ने खेत में जंगली जानवरों को आने से रोकने के लिए करंट फैलाया गया था. करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details