हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वेटर मर्डर केस में फरीदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, खाना परोसने के दौरान मारी थी गोली, 2 गिरफ्तार - WAITER MURDER ACCUSED ARRESTED

फरीदाबाद में शादी समारोह में वेटर हत्याकांड को पुलिस ने रिकार्ड 5 घंटे में हल कर लिया है. मामले में 2 आरोपी पकड़े गये हैं.

Accused arrested in Faridabad waiter murder case
फरीदाबाद वेटर मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 1:20 PM IST

फरीदाबाद: जिले के सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 में जय लखानी के शादी समारोह में हिस्सा लेने आये युवाओं के साथ वेटर का काम करने वाले मुबारिक उर्फ बादशाह के साथ मामूली कहा-सुनी हो गई. इससे युवाओं में से एक ने मुबारिक उर्फ बादशाह पर फायरिंग कर दी. इस दौरान उसकी मौत हो गई थी.

13 दिसंबर को खाना पड़ोसने के विवाद में चली थी गोलीः घटना के बाद बड़खल निवासी इमरान खान (मृतक मुबारिक के चाचा) ने पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में हत्या के संबंध में पुलिस में शिकायत दी. आवेदन में उसने बताया कि उसका भतीजा मुबारिक उर्फ बादशाह जो आदर्श कॉलोनी मदीना मस्जिद के पास रहता है और वह वेटर का काम करता था. 13 दिसम्बर को मुबारिक उर्फ बादशाह सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 में एक प्रोग्राम में गया था.

जय लखानी के शादी समारोह में वेटर हत्याकांड का खुलासा (Etv Bharat)

बताया जा रहा है कि रात करीब 11.00 बजे खाना परोसने को लेकर कहासुनी हुई. इस मोहित नामक के युवक ने मुबारिक उर्फ बादशाह को गोली मार दी, जिससे मुबारिक की मृत्यु हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के द्वारा दिए गए तुरंत कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया. इसके बाद पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF प्रभारी रमेश के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है.

मुबारिक उर्फ बादशाह हत्याकांड के मामलें में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने मात्र 5 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम मोनू और मोहित है. हत्याकांड के दोनों आरोपी वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रहते हैं. मूल रूप से नवादा गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी बचपन के दोस्त हैं और दूध की डेरी का काम करते हैं.-अमन यादव, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध)

शादी समारोह में कहा-सुनी पर मोहित ने मारी थी गोलीःअपराध शाखा में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त, अमन यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों अपने दोस्त जय लखानी के यहां शादी समारोह में सैनिक कॉलोनी में आए थे. इसी दौरान मृतक मुबारक उर्फ बादशाह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. मोनू के पास पिस्टल थी. मौके पर मोनू से पिस्टल लेकर मोहित ने मुबारक पर गोली चला दी थी. मामले में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. वारदात में प्रयोग पिस्टल बरामद के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें

फरीदाबाद में 3 साल की मासूम का बेरहमी से मर्डर, बाथरूम के अंदर थैले में मिली लाश, गला रेतकर की गई हत्या - फरीदाबाद पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details