फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद के कई इलाकों में 24 घंटे पीने का पानी नहीं आएगा. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण यानी FMDA ने बाई पास रोड पर 600 MM की अतिरिक्त पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से 1 फरवरी की सुबह 9 बजे से 2 फरवरी की सुबह 9 बजे तक पीने का पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
24 घंटे के लिए फरीदाबाद में पानी सप्लाई कुछ इलाकों में रहेगी बंद: एफएमडीए अधिकारियों के मुताबिक 600 मिमी डायमीटर की पाइपलाइन पहले ही बिछा दी गई थी, लेकिन इसे मुख्य लाइन से जोड़ने का काम बाकी था. जिसे आज पूरा किया जा रहा है. जिसकी वजह से पीने की पानी की सप्लाई को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
जिले के ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित: जो एरिया प्रभावित होंगे. उनमें सेक्टर 9, 10, 11, सरन तालाब बूस्टर, डबुआ बूस्टर, परशुराम बूस्टर, जनता कॉलोनी बूस्टर, पर्वतीय बूस्टर, पुराना फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र, एयरफोर्स स्टेशन, एनआईटी बूस्टर शामिल हैं.
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की लोगों से अपील: प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है कि इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल से जल आपूर्ति जारी रहेगी, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. फिर भी अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वो पानी एकत्रित कर लें और आवश्यकतानुसार उसका उपयोग करें. ज्यादा पानी का खर्च ना करें.
स्थानीय लोगों ने जताई राहत की उम्मीद: वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि फरीदाबाद में पानी की किल्लत है. FMDA फरीदाबाद को सुंदर बनाने की कोशिश में लगी है. इसी कोशिश के तहत अब हमें लगता है कि पानी की संकट से हमें जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि गर्मियों के दिनों में इन इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है. लोगों को पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है. पानी की किल्ल्त को लेकर कई बार प्रशासन और नगर निगम को भी पत्र लिखा गया, धरने दिए गए लेकिन इसका कुछ समुचित हल नहीं निकला लेकिन अब हमें लगता है कि FMDA की मदद से हमारे इन इलाकों को अब पानी के लिए नहीं तरसना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बाइक वालों के लिए पुलिस का फरमान, 90 दिनों के भीतर भरना होगा चालान, पुराने चालान भरने की अंतिम तारीख जानें - NEW RULE FOR GURUGRAM BIKE RIDERS