बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवध असम एक्सप्रेस में एक ही परिवार के 3 लोगों से लूट, मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार - Loot In Muzaffarpur - LOOT IN MUZAFFARPUR

Loot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. यह लूटपाट नशा खुरानी गिरोह के शातिरों ने किया. शातिरों ने 17 हजार कैश समेत अन्य सामान लूट लिया. फिलहाल एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Loot In Muzaffarpur
अवध असम एक्सप्रेस में एक ही परिवार के तीन लोगों से लूट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:34 PM IST

मुजफ्फरपुर: गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस में नशा खुरानी गिरोह के शातिरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को अपना शिकार बनाया. शातिरों ने तीनों को पानी पिलाकर 17 हजार कैश समेत अन्य सामान लूट लिए और मौके से फरार हो गए. वहीं, रेल पुलिस ने तीनों को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा, जहां से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे.

दिल्ली जंक्शन से ट्रेन पर बैठे: पीड़ित विवेक ने बताया कि उसने अपने परिवार के साथ दिल्ली जंक्शन से ट्रेन पकड़ा था. परिवार की दो महिलाएं समेत पांच लोग एस 3 में एक साथ बैठे थे. इसी दौरान ट्रेन गाजियाबाद पहुंची. वहां एक व्यक्ति चढ़ गया और बगल के सीट पर आकर बैठ गया. इस दौरान जब विवेक पानी लेने के लिए नीचे उतरने की बात कहना लगा तो आरोपी ने अपना पानी आगे बढ़ा दिया और पी लेने की जिद्द करने लगा.

पानी पिलाकर किया बेहोश: आरोपी ने बोला कि भीड़ अधिक ट्रेन छूट जायेगी, आप हमारा पानी पी लीजिए. लेकिन, महिलाओं ने पानी नहीं पिया. इसके बाद लखनऊ पहुंचते पहुंचते परिवार के तीनों लोग जिन्होंने पानी पी थी, उन्हें तेज नींद आने लगी. वे नशे में सो गए. इस बीच ट्रेन जब हाजीपुर जंक्शन पहुंची तो भीड़ अधिक होने के कारण उनके परिवार की महिला ट्रेन से उतर गई, लेकिन वे लोग नहीं उतर सके. ट्रेन जब मुजफ्फरपुर पहुंचे तो अन्य यात्रियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की.

शादी में शामिल होना जा रहे थे:लेकिन नशे में होने के कारण वह नहीं उठे. जिसके बाद आरपीएफ को सूचना दी गई और उन्हें उतारा गया. विवेक के अलावा, किशनदेव राम व संतोष कुमार शिकार बन गए थे. उसने बताया कि उन्हे समस्तीपुर के ताजपुर शादी में शामिल होना था.

"तीन यात्री नशे के शिकार बने है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो की तबीयत ठीक हुई है. एक अब भी इलाजरत है. पीड़ित के बयान के आधार पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर एफआईआर दर्ज करेगी. एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - मनीष कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, मुजफ्फरपुर

इसे भी पढ़े- Gopalganj Crime: मुंह पर कपड़ा डालते ही बेहोश हो गया युवक, दिल्ली जा रही बस में नशा खुरानी गिरोह ने की लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details