जैसलमेर: जिले के बडोड़ा गांव के एक युवक का शव मिलने के मामले में मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शरीर पर गंभीर चोटों, बाइक और मोबाइल पास में नहीं होने के कारण हत्या का अंदेशा होने पर मृतक उगम सिंह के भाई ने सदर थाना पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया. वहीं तीन दिन से परिजनों और समाज के लोगों का मोर्चरी के आगे धरना जारी है. उन्होंने जांच नहीं होने तक शव को मोर्चरी से उठाने से इंकार कर दिया है.
परिजनों ने की हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग (ETV Bharat Jaisalmer) वहीं जांच में सदर थाना पुलिस को बाबा बावड़ी इलाके से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है. वहीं सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक भी नजर आया. हालांकि पुलिस को अभी तक मृतक उगम सिंह का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी में नजर आ रहे संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक का शव जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.
पढ़ें:धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप - WOMAN DIES IN DHOLPUR
जानकारी के अनुसार डेरियों की ढाणी निवासी उगम सिंह (35) पुत्र हरलाल सिंह रविवार को गांव के किसी दोस्त के साथ पार्टी में गया था. पार्टी से घर जाने का कहकर वहां से निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इस पर परिजनों ने उगम सिंह की तलाश की. इसके बाद सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. सोमवार देर शाम युवक उगम सिंह का शव उसके घर से एक किमी दूर भूरिया बाबा मंदिर के पास मिला. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट पेश की. मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंदिर को सील कर हत्या के मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की सहमति दे दी है, लेकिन जांच के बाद शव को उठाने की बात कही है.
पढ़ें:संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार, हत्या की आशंका - WOMAN DIED SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES
वहीं सीओ रूपसिंह इंदा ने बताया कि रविवार रात पार्टी के बाद उगम सिंह अपने घर जाने का कहकर बाइक पर निकला था. इसके बाद उसका शव भूरिया बाबा मंदिर के पास मिला. वहीं उसकी बाइक शहर के बाबा बावड़ी में मिली है. ऐसे में हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद उगम सिंह की बाइक लेकर ही बडोड़ा गांव से शहर आया और बाबा बावड़ी में उसकी बाइक छोड़कर फरार हो गया. आशंका है कि हत्या के आरोपी ने उगम सिंह को भूरिया बाबा मंदिर बुलाया. वहां पर दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई. उस दौरान आरोपी ने उगम सिंह के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी उगम सिंह की बाइक लेकर शहर आ गया. जहां अभय कमांड के कैमरों में वह कैद हो गया. इसके बाद वह बाइक को बाबा बावड़ी में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान में जुटी है.