बैतूल।बैतूल का रावत परिवार सन् 1660 से यानी 364 बरसों से लगातार ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर समाज में संदेश दे रहे हैं. बता दें कि गणेशोत्सव और अन्य त्यौहारों पर जो प्रतिमाएं बिकती हैं, हो सकता है वे मिट्टी से बनी हों लेकिन पूरी तरह से ईको फ्रेंडली नहीं होती. प्रतिमाओं पर साज सज्जा के लिए केमिकल युक्त रंग और प्लस्टिक या कांच से बनी चीजों का इस्तेमाल होता है, लेकिन बैतूल जिले की नगरपंचायत बैतूल बाजार का रावत परिवार इस मामले में पूरे देश के लिए एक मिसाल हैं.
एक माह की मेहनत से तैयार करते हैं गणेश प्रतिमा
रावत परिवार के पूर्वज सैनिक के रूप में लगभग 400 साल पहले उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले से बैतूल आकर बसे थे. रावत परिवार ने गणेश उत्सव में सौ फीसदी ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाकर स्थापित करने की शुरुआत 364 साल पहले 1660 में की थी. तब से आज तक हर साल रावत परिवार के सदस्य एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद ये खास गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापित करते हैं. प्रतिमा के लिए एक पहाड़ी से खास हरी मिट्टी को लाई जाती है. खास होता है प्रतिमा पर रंगरोगन और सजावट का काम.
ये खबरें भी पढ़ें... |