झारखंड

jharkhand

पिटबुल डॉग से दहशत में परिवार, थाने में लगाई गुहार - Family in fear of pitbull dog

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 7:49 PM IST

राजधानी रांची के सुखदेव नगर में रहने वाला एक परिवार अमेरिकन नस्ल के कुत्ते पिटबुल की वजह से दहशत में है. दहशत इतनी की से लेकर परिवार के मुखिया ने सुखदेव नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

FAMILY IN FEAR OF PITBULL DOG
FAMILY IN FEAR OF PITBULL DOG

रांची:सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राम लखन गुप्ता अमेरिकन नस्ल के कुत्ते पिटबुल की वजह से दहशत में है. राम लखन के अनुसार वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में किराए के मकान में रहते हैं. एक महीना पहले ही उनके घर के ठीक बगल में सुधा नाम की एक महिला भी किराए का घर लेकर रहने आई है, लेकिन वह अपने साथ एक अमेरिकी नस्ल का पिटबुल कुत्ता भी लेकर आई है जो बहुत खतरनाक है और कई बार उनके दोनों बच्चों पर हमला भी कर चुका है.

राम लखन के अनुसार वे और उनकी पत्नी दोनों ही कामकाजी हैं, इसलिए दिन भर घर से बाहर रहते हैं. ऐसे और उनके बच्चे घर में अकेले रहते हैं. पिटबुल कुत्ता रखने वाली महिला उसे दिन भर खुला रखती हैं, जिसकी वजह से कुत्ता कई बार उनके बच्चों पर हमला कर चुका है. कई बार महिला को राम लखन ने अपने स्तर से समझाया भी कि अगर उन्हें इतना खतरनाक कुत्ता अपने साथ रखना है तो वह उसे बांध कर रखें. लेकिन इसके बावजूद महिला अपने पिटबुल कुत्ते को बांधकर नहीं रखती हैं. महिला के इस आचरण के चलते वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. पिटबुल कुत्ता उनके बच्चों को कई बार लहूलुहान भी कर चुका है.

ट्रेनिंग के लिए भेजा कुत्ते को

सुखदेव नगर थाने को दिए आवेदन में राम लखन ने यह भी लिखा है कि उनके बच्चे पिटबुल कुत्ते से इतनी डर गए हैं कि वह हमेशा अपने घर का दरवाजा बंद रखते हैं. पिटबुल कुत्ता रखने वाली महिला को आसपास के लोगों ने भी समझाया तो उन्हें उसे कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया है, पूछने पर महिला ने बताया कि उसे ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है ट्रेंड होकर जब वह आ जाएगा तो बच्चों को नहीं काटेगा. लेकिन राम लखन का परिवार अभी भी दहशत में है राम लखन के अनुसार वापस आने पर पिटबुल कुत्ता एक बार फिर से उनके बच्चों को निशाना बनाएगा. ऐसे में राम लखन ने अपने बच्चों की चिंता जताते हुए सुखदेव नगर थाना प्रभारी से इस मामले में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

प्रतिबंधित है भारत में पिटबुल

गौरतलब है कि भारत में 23 नस्ल के कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर रोक लगाया गया है. इसमें पिटबुल भी शामिल है. इसके बावजूद राजधानी में कोई पिटबुल कुत्ता कैसे रख रहा हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

खतरनाक नस्ल का है पिटबुल

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनो में पिटबुल कुत्ते के द्वारा अपने मालिक सहित कई दूसरे लोगों पर जानलेवा हमले के कई मामले सामने आए हैं. दरअसल पिटबुल कुत्ता अपने आक्रामक व्यवहार के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:

खेत में काम कर रही महिला को कुत्ते ने नोचकर मार डाला, बचाने आए पति समेत तीन अन्य को भी किया घायल

कुत्ते पर गर्म राजनीति के बीच सामने आया डॉगी का मालिक, कहा- वह कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं एक आम आदमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details