राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल से पुलिस की वार्ता, एक दिन का समय और मांगा - Fake voting controversy - FAKE VOTING CONTROVERSY

लोकसभा चुनाव में कथित फर्जी वोटिंग को लेकर हुए विवाद के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीसीपी से मुलाकात की. प्रति​निधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.

Fake voting controversy: Police talks with Congress delegation in jodhpur
फर्जी वोटिंग विवाद : कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल से पुलिस की वार्ता, एक दिन का समय और मांगा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 4:11 PM IST

फर्जी वोटिंग विवाद : कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल से पुलिस की वार्ता, एक दिन का समय और मांगा

जोधपुर.शहर की बीजेएस कॉलोनी में लोकसभा चुनाव के दिन कथित फर्जीवाड़े को लेकर हुए विवाद में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने बताया कि हमने पुलिस को सारी जानकारी दी है. डीसीपी ने एक दिन का समय और मांगा है, क्योंकि पुलिस ने कहा है कि घटना से जुड़े कुछ फुटेज आना बाकी है. यह आज या कल आने में है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें:फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद, करण सिंह उचियारड़ा का अनशन देर रात हुआ समाप्त

उचियारड़ा ने बताया कि अब हमने एक दिन का समय पुलिस को दिया है और स्पष्ट कहा है कि अब यदि कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी. उचियारड़ा ने कहा कि इस घटना में दो रिपोर्ट दी गई है. एक की जांच पुलिस ने सीकर के मेहरौली के रहने वाले अधिकारी को दे थी, हमारी आपत्ति पर जांच अधिकारी बदला गया है. हालांकि, उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना से जुड़े मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए हमें कुछ फुटेज आज या कल मिलने है. इसके बाद हम कार्रवाई करेंगे. हमने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को सारी स्थिति बता दी है.

विवाद के चलते कांग्रेस ने दिया था धरना: बता दें कि 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 115 पर कथित फर्जीवाड़े से वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उचियारड़ा के परिजन के साथ मारपीट हुई थी. उचीयराड़ा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पहले सावचेत भी किया था कि यहां फर्जी पोलिंग रोकी जाए. कलेक्टर को भी इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई. यहां तक कि जिसे पकड़ा था, उसे भी छोड़ दिया. इसके बाद उचियारड़ा कांग्रेस के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए थे जो देर रात तक चला. पुलिस ने तीन दिन का समय मांगा था, जो सोमवार को पूरा हो गया. इसके चलते मंगलवार को कांग्रेसी डीसीपी से मिलने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details