हाथरस :जिले के थाना हसायन क्षेत्र में अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए युवक फर्जी पुलिसकर्मी बन गया, लेकिन उसकी पोल खुल गई और वह असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल, उप्र पुलिस छपा पर्स और एक बुलेट बाइक बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, नगला रति तिराहा पर रविवार को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आमजन व दुकानदारों पर रौब दिखाकर बुलेट से घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रमोद कुमार गांव जिरोली थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ बताया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. सीओ श्याम सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को सलेमपुर चौकी प्रभारी वाहन चेकिंग करने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी उनको सूचना मिली कि एक व्यक्ति रति के नगला चौराहे पर लगे ठेले वालों पर रौब झाड़ रहा है, जो पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं. व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ वहां पहुंचे और उससे कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है, जिसके बाद उसने पूरी बात कबूली.