राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगों से ठगी करने वाले शातिर ठग गिरफ्तार, दो अन्य को भी दबोचा - Fake policeman arrested - FAKE POLICEMAN ARRESTED

भरतपुर पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. वह आर्मी वर्दी पहनकर लोगों को झांसे में लेता था. वह साइबर अपराधियों को झांसा देक​र ठगी करता था.

Fake policeman arrested
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 11:18 PM IST

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह ठग खुद को बीएसएफ का पूर्व कर्मी और वर्तमान में स्पेशल टीम का इंचार्ज बताकर ठगों से ठगी करता था. फेसबुक और व्हाट्सएप पर आर्मी वर्दी का फोटो लगा रखा था. अपराधी के साथ ही उसके दो अन्य अपराधी साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि हमें कई दिन से फर्जी पुलिसकर्मी द्वारा ठगी करने की सूचना मिल रही थी. इस पर तकनीकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर स्पेशल टीम द्वारा फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले अलवर के लक्ष्मणगढ़ के गांव गोर पहाड़ी निवासी फरीद ऊर्फ राहुल पुत्र मानु ऊर्फ मानसिंह को गिरफ्तार किया है. अलवर निवासी दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं के गहने उतरवाने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार - Fake Police in Jaipur

ऐसे करते थे ठगों से ठगी:आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि फरीद ऊर्फ राहुल ने फौजी वर्दी सिला रखी है. गांव में सभी लोग उसे फौजी कहते हैं. खुद को रेंज स्पेशल टीम का इंचार्ज बताकर वह लोगों से सम्पर्क करता था. जिन्हें पुलिस द्वारा साइबर अपराध में गिरफ्तार किया जा चुका है या जो साइबर अपराध में फरार हैं. ठगों का मुकदमें से नाम निकलवाने एवं उनके मकान नहीं तोड़ने देने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम की मांग कर ठगी करता था. आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर फौजी की वर्दी में अपना फोटो भी लगा रखा है. लोग उसकी इस वर्दी को देखकर उसके झांसे में आ जाते थे.

पढ़ें:Fake Policeman in Bharatpur: फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, अपहरण कर मांगता था फिरौती

ये आरोपी गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव गोर पहाड़ी निवासी शातिर अपराधी फरीद ऊर्फ राहुल पुत्र मानु ऊर्फ मानसिंह, अलवर निवासी तौफिक व अलीशेर ऊर्फ घुडचडी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है.

Last Updated : Aug 6, 2024, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details