नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को मतदान किया जाएगा. ऐसे में प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने के लिए तरह-तरह के फर्जी पत्र भी वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक पत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र में मनमोहन वैद्य को आरएसएस का अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बताया गया है, जबकि वह करीब तीन वर्ष पहले यह पद छोड़ चुके हैं और इस समय सह सर कार्यवाह का दायित्व निभा रहे हैं. मौजूदा समय में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस फर्जी पत्र में कहा गया है कि 'राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सभी स्वंय सेवकों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में परिस्थितियों को देखते हुए पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने महाबल मिश्रा जी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. महाबल मिश्रा जी पिछले 42 सालों से अयोध्या में प्रभु राम की सेवा तन-मन-धन से करते रहे हैं. सभी तरह के धार्मिक कार्यों में महाबल मिश्रा जी आगे रहते हैं. उनका सौम्य व्यवहार एवं प्रभु श्री राम जी की भक्ति के लिए अयोध्या में किया गया कार्य अमूल्य है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सभी स्वंयसेवकों से आह्वान करते हैं कि निजी रूप से परस्पर सौहार्द एवं विश्वास का माहौल बनाते हुए महाबल मिश्रा को अपना पूर्ण समर्थन देंगे.'
इस फर्जी पत्र को 21 मई को जारी किया गया है. जब इस वायरल फर्जी पत्र को लेकर आरएसएस के दिल्ली प्रांत प्रचार प्रमुख रितेश अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने दिल्ली प्रांत कार्यवाह अनिल गुप्ता द्वारा जारी पत्र के द्वारा इस फर्जी पत्र का खंडन करने की जानकारी दी. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत हैं.