बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा, 4.73 लाख के नकली नोट के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - fake notes in gaya

Fake Notes In Gaya: गया में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में चेरकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4 लाख 73 हजार 4 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किया है. पुलिस ने दो लोगों को नकली नोट छापने वाली मशीन के साथ गिरफ्तार किया है.

गया में नकली नोट बरामद
गया में नकली नोट बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 11:01 PM IST

गया में नकली नोट

गया: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेरकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4 लाख 73 हजार 4 सौ रुपये के नकली नोट बरामदकिये हैं. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरणों को भी पुलिस ने जब्त किया है.

गया में नकली नोट बरामद: गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चेरकी थाना क्षेत्र में नकली नोट बनाने का धंधा किया जा रहा है. जिसके बाद चेरकी थाना की पुलिस के द्वारा कुरमावा गांव में छापामारी की गई, जहां से एक मकान से 4 लाख 73 हजार 4 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए.

नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा:उन्होंने बताया कि मौके से कुरमावा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार एवं जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मौके से प्रिंटर, कटर मशीन एवं अन्य कई उपकरणों को भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आगे भी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. हर हाल में विधि व्यवस्था बनाई रखी जाएगी.

"लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान चेरकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 4 लाख 73 हजार 4 सौ रुपये के नकली नोट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरणों को भी पुलिस ने जब्त किया गया है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Feb 18, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details