पटना/गया:पर्व त्योहार को लेकर बिहार में नकली नोट से लोगों को चूना लगाने की पूरी तैयारी है. तस्करों ने धड़ल्ले से बाजार में नकली नोट उतार दिए हैं. गुरुवार को ही पटना पुलिस ने पीएमसीएच के हॉस्टल से 12 लाख रुपए का नकली मिलने का खुलासा किया है. आग लगने के कारण सभी नोट जल गए थे. भारी मात्रा में नकली नोट मिलने को लेकर प्रशासन ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है
बिहार पुलिल अलर्ट: बिहार पुलिस विशेष शाखा के महानिरीक्षक ने सभी जिले के एसपी और डीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. आईजी, डीआईजी, एसपी-डीएम को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है, साथ-साथ आम जनता को इस मामले में गंभीरता से समझाने का भी आदेश दिया गया है.
प्रशासन अलर्ट: गया में जिला प्रशासन ने जाली नोट के तस्करों द्वारा 500 रुपए के जाली नोट बाजार में उतारे जाने को लेकर आगाह किया है. जिला प्रशासन ने इससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेष प्रशासनिक सतर्कता और कार्रवाई पर भी जोर दिया गया है. प्रशासन ने यह भी बताया कि नकली नोट कैसे पहचानें?
त्योहार खपाने की तैयारी: पटना में नकली नोट मिलने के बाद प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि बड़े पैमाने पर तस्करों ने नकली नोट को बाजार में उतार दिया है. पूरे बिहार में इसे फैलाने की संभावना है. खासकर अभी मकर संक्रांति को लेकर लोग खरीदारी करने वाले हैं. ऐसे में लोगों को सर्तकता बरतने की जरूरत है.
नकली नोट का नमूना जारी: गया जिला प्रशासन ने नकली नोट का नमूना भी जारी किया है. विशेष जांच अभियान चलाते हुए विशेष प्रशासनिक सतर्कता की कार्रवाई पर जोर दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय से इसका पत्र राज्य के जिला पदाधिकारी, एसएसपी, एसपी, रेल पुलिस अधीक्षक आदि को भेजा गया है .
असली और नकली नोट की पहचान (ETV Bharat) नोट को ध्यान से देखें: बता दें कि नकली नोट पहचाने के लिए नोट को ध्यान से देखें. नोट में कोई ना कोई गड़बड़ी जरूर दिखेगी. गवर्नर का हस्ताक्षर, महात्मा गांधी का चित्र और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नाम आदि को ध्यान से देखें. इसके अलावे नोट में वाटर मार्क जरूर देखें. रोशनी की तरफ करके देखेंगे तो सफेद जगह पर अंदर से नोट की संख्या लिखा रहेगा.
ऐसे करें पहचान: गया जिला प्रशासन ने जो 500 का नोट जारी किया है. उसमें Reserve bank of india को गलत तरीके से लिखा गया है. जाली नोट में Resarve bank of india लिखा गया है. असली में Reserve और नकली में S के बाद E के जगह पर A लिख दिया गया है. आमतौर पर लोग इस चीज को नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह छोटी-छोटी गलती को देख असली नकली का पहचान कर सकते हैं.
असली और नकली नोट की पहचान (ETV Bharat) महात्मा गांधी की छवि:नोट पर गांधीजी के चित्र की धुंधली प्रति का वॉटरमार्क होता है. नोटों पर वॉटरमार्क नोट के नाम के अनुसार होता है. उदाहरण के लिए 500 रुपए पर वाटरमार्क पर गांधीजी का चेहरा और 500 लिखा होगा. किसी भी प्रकाश के सामने रखने पर सफेद जगह पर यह वाटर मार्क दिख जाएगा. ध्यान रहे कि यह स्पष्ट दिखे ना की धुंधला. धुंधला दिखता है तो वह नकली है.
नोट का स्वरूप:नोट की संख्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. संख्याओं में अक्षरों के बीच समान अंतर होता है. सभी एक ही आकार और फॉन्ट के होते हैं. अगर में कोई अंतर या दिखता है तो वह नोट नकली है.
स्याही की गुणवत्ता जाचें:नोट पर डिजायन स्याही से बनाया जाता है. असली नोट पर चित्र की लाइन सीधी होती है. खराब स्याही चिकनी और फीकी लग सकती है. कागज को अच्छी रोशनी में देखेंगे तो छापे गए अक्षर में अंतर दिख जाएगा. अगर ऐसा हो तो इसको नजदीकी बैंक में जांच करा लें. असली नोटों पर एक ही सुरक्षा धागा होता है. उसपर भारत लिखा होता है.
यह भी पढ़ें: