अरवलःबिहार के अरवल में महिला थाना की पुलिस ने एक फर्जी बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार असिस्टेंट कमांडेंट लड़कियों को शादी का झांसा देकर सारी संबंध बनाता था फिर ब्लैकमेल कर उससे रुपए की ठगी कर लेता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी मेट्रोमोनियल वेबसाइट और सोशल मीडिया का सहारा लेता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के नाथ खरसा गांव का रहने वाला दीपक शर्मा के रूप में की गई है.
फोटो वायरल करने की देता था धमकीः पुलिस ने बताया कि शुरुआती दिन से ही खुद को छात्र नेता बताकर कॉलेज में नामांकन और नौकरी लगने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की वर्दी बनवाई और सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर खूबसूरत लड़कियों को झांसा देने लगा. इसके बाद लड़कियों से संबंध बनाता और फिर प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का धमकी देकर ठगी करता था.
कई लड़कियों को बना चुका है शिकारः पुलिस के अनुसार आरोपी ने कई लड़कियों को शिकार बन चुका है. महिला थानाध्यक्ष सत्यम स्वरूपम ने बताया कि एक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी मामले की जांच शुरू की गई तो संदिग्ध दीपक शर्मा का पता चला. इसके बाद दीपक शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है जिसमें कई संदिग्ध तस्वीर मिली है.