गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के तीन पंचायत सचिवालयों में सुविधाएं बढ़ाई जानी है, जिसे लेकर कवायद शुरू हो गई है. आईएसओ अभिप्रमाणित होने के बाद तिरला, जरमुन्ने पश्चिमी एवं देवराडीह के पंचायत सचिवालयों में फैसिलिटी बढ़ेगी. आईएसओ की दिल्ली की टीम बगोदर पहुंचकर जरमुन्ने पश्चिमी एवं देवराडीह पंचायत सचिवालयों का जायजा लिया. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग भी दी गई.
आईएसओ सर्टिफाइड होने के बाद बढ़ेंगी सुविधाएं
आईएसओ दिल्ली टीम के प्रशिक्षक संस्कृति ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बैठक और ट्रेनिंग के दौरान 32 आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. उसे पूरी करने के साथ ही पंचायतों को आईएसओ के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. पंचायतों को आईएसओ सर्टिफाइड होने के बाद यहां फैसिलिटी बढ़ाएं जाएंगे. पंचायत क्षेत्र की जनता को छोटी- छोटी मामलों के निष्पादन के लिए ब्लॉक और जिला का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा बल्कि उनकी मामलों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर ही किया जाएगा.