बाड़मेर. बीते कुछ दिनों से थार नगरी बाड़मेर में दिन का तापमान 45 डिग्री को पार कर रहा है. ऐसे में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते 26 मई तक मौसम में तेज गर्मी का आलम जारी रहेगा. वहीं सूर्यदेव ने बुधवार सुबह से ही तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए, जैसे-जैसे दिन चढ़ा सूरज के तेवर और तीखे होते चले गए.
सूर्य की तेज किरणों से मानो आसमान से आग बरस रही है. दिन की शुरुआत के साथ ही बढ़ते पारे की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दोपहर के समय तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. बढ़ते पारे के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. ऐसे में बाड़मेर शहर की सड़कों पर नगर परिषद प्रशासन पानी की बौछारें छोड़कर लोगों को राहत देने में जुटा है.