राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थार में आग उगल रही गर्मी, नगर परिषद ने डाली राहत की बौछारें, गर्मी को लेकर मौसम विभाग का रेड अलर्ट! - Extreme heat in Barmer

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके चलते थारवासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. गर्मी के चलते आम आदमी का जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. सड़कें भी आग उगलने लगी है. ऐसे में नगर परिषद की ओर से सड़कों पर पानी डालकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है.

EXTREME HEAT IN BARMER
नगर परिषद ने डाली राहत की बौछारें (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:07 PM IST

नगर परिषद ने डाली राहत की बौछारें (photo etv bharat barmer)

बाड़मेर. बीते कुछ दिनों से थार नगरी बाड़मेर में दिन का तापमान 45 डिग्री को पार कर रहा है. ऐसे में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. बाड़मेर सहित प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते 26 मई तक मौसम में तेज गर्मी का आलम जारी रहेगा. वहीं सूर्यदेव ने बुधवार सुबह से ही तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए, जैसे-जैसे दिन चढ़ा सूरज के तेवर और तीखे होते चले गए.

सूर्य की तेज किरणों से मानो आसमान से आग बरस रही है. दिन की शुरुआत के साथ ही बढ़ते पारे की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दोपहर के समय तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. बढ़ते पारे के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. ऐसे में बाड़मेर शहर की सड़कों पर नगर परिषद प्रशासन पानी की बौछारें छोड़कर लोगों को राहत देने में जुटा है.

पढ़ें: उफ्फ ये गर्मी !, रेत में रखते ही चंद सेकेंडों में सिक गया पापड़, अभी तो और बढ़ेगी तपिश

नगर परिषद के फायरमैन वेदराज ने बताया कि तेज गर्मी की वजह से नगर परिषद की ओर से पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के विवेकानंद सर्किल, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल और रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में नगर परिषद के दमकलों द्वारा पानी का छिड़काव किया गया है, ताकि आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details