राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में रोहित गोदारा के नाम से प्रॉपर्टी व्यवसायी से मांगी रंगदारी, मामला दर्ज, जांच शुरू - EXTORTION CASE IN CHURU

चूरू में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.

Extortion case in Churu
प्रॉपर्टी व्यवसायी से मांगी रंगदारी (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 7:21 PM IST

चूरू:शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी और बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी से रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित को वाॅट्सएप पर वॉइस मैसेज कर रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी गई है. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर 6 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि वार्ड 58 निवासी इलियास कायमखानी ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल पर रोहित गोदारा के नाम से वाॅट्सएप में वाॅइस मैसेज कर रुपए मांगे जा रहे हैं.

चूरू में रंगदारी मांगने का मामला (ETV Bharat Churu)

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों ने मामले में दखल कर सेटिंग की बात कही थी. इसके कुछ दिनों बाद फरियाद दिलावरखानी ने रंगदारी के मामले में 10 लाख में सेटलमेंट करवाने की बात कही. इसके बाद 6 जनवरी को वाॅट्सएप पर वाॅइस मैसेज आया और अपने आप को रोहित गोदारा बताते हुए उसने वाॅइस को चेक करवाने की बात कहते हुए रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रोहित गोदारा, अरशद सरदारशहर, मिकी पीथीसर, फरियाद दिलावरखानी, शाहरूख उर्फ भादर और आदिल झारिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:कुचामनसिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED ARRESTED IN THREATENING

जेल में बंद गैंगस्टर चला रहे गैंग:कोतवाली थाना में दर्ज हुए मामले में जिन 6 लोगों का नाम सामने आया है उनके खिलाफ इससे पहले भी दूधवाखारा, रतननगर, सदर थाना व कोतवाली थाना में मारपीट, तस्करी व धमकी देने जैसी संगीन धाराओं में मामले दर्ज है. वहीं अरशद सरदारशहर, सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में पंजाब जेल में बंद है. जिसके बाद सवाल यही उठता है कि गैंगस्टर क्या जेल में बैठकर बाहर अपनी गैंग चला रहे हैं. रंगदारी व लूट जैसी वारदातें करवा रहे हैं. वहीं एसपी जय यादव ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की थी. मगर अब शायद गैंगस्टर अपने गुर्गों के साथ फिर सक्रिय हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details