जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने शुक्रवार को डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर से 20 लाख रंगदारी मांगी गयी थी. गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम सिंटू यादव है. पुलिस घटना से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामलाः बताया जाता है कि 6 फरवरी को शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर से फोन पर रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी का फोन आने के बाद डॉक्टर डर गये. बाद में परिजनों की सलाह पर 8 फरवरी को उन्होंने पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद मुख्य अपराधी सिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी के निर्देश पर बनी थी टीमः एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जमुई जिले के साथ-साथ झारखंड में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सिंटू यादव से गहन पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सिंटू से पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन करने की तैयारी पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार डॉक्टर से रंगदारी की मांग के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर टीम का गठन कर जांच शुरू की गयी थी.