गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के इलाके से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है. ये सामग्री जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए थे. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. बता दें कि जिस जगह से विस्फोटक पदार्थों को जब्त किया गया है उसके बगल में एक पत्थर खदान भी स्थित है.
बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध पंचायत अंतर्गत गोलगो में जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों को पुलिस ने जब्त किया है. जिस जगह से विस्फोटक सामग्री को जब्त किया गया है उसके बगल में एक पत्थर खदान है. पत्थर खदान में ब्लास्ट करने के लिए ही विस्फोटक पदार्थों को जमीन के अंदर छुपाकर रखे जाने की संभावना जताई जा रही है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जमीन में छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों पर स्थानील लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद उनके द्वारा फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी मामले की पुष्टि एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने की है.