झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में विस्फोटक सामग्री बरामद, छानबीन कर रही पुलिस - EXPLOSIVE FOUND

गिरिडीह के बगोदर में जमीन के अंदर छुपाकर रखा गया विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

Explosive material recovered in Bagodar of Giridih
पुलिस द्वारा बरामद विस्फोटक सामग्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 10:42 PM IST

गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के इलाके से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है. ये सामग्री जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए थे. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. बता दें कि जिस जगह से विस्फोटक पदार्थों को जब्त किया गया है उसके बगल में एक पत्थर खदान भी स्थित है.

बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध पंचायत अंतर्गत गोलगो में जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों को पुलिस ने जब्त किया है. जिस जगह से विस्फोटक सामग्री को जब्त किया गया है उसके बगल में एक पत्थर खदान है. पत्थर खदान में ब्लास्ट करने के लिए ही विस्फोटक पदार्थों को जमीन के अंदर छुपाकर रखे जाने की संभावना जताई जा रही है.

गिरिडीह के बगोदर में विस्फोटक सामग्री बरामद (ETV Bharat)

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जमीन में छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों पर स्थानील लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद उनके द्वारा फौरन पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी मामले की पुष्टि एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने की है.

वहीं जांच के लिए मौके पर पुअनि जय प्रकाश दल-बल के साथ पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. ये सामग्री किसका है और किस उद्देश्य से इसे यहां पर छुपाकर रखा गया था. जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों के मिलने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. इस तरह से विस्फोटक पदार्थों के जमीन के अंदर छिपाकर रखने से किसी अनहोनी की घटना से यहां के ग्रामीण डरे सहमे हैं.

इसे भी पढ़ें- सारंडा में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत, पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था विस्फोटक

इसे भी पढ़ें- झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने किया रेलवे ट्रैक ब्लास्ट, पटरी पर बना तीन फीट गहरा गड्ढा - Blast on Railway Track

इसे भी पढ़ें- बूढ़ा पहाड़ में विस्फोटक! सर्च ऑपरेशन में मिले हैंड ग्रेनेड - Explosives in Budha Pahad

ABOUT THE AUTHOR

...view details