राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के म्याजलार में लागातार मिल रही विस्फोटक सामग्री, लोगों में दहशत - ANTI PERSONNEL LAND MINE FOUND - ANTI PERSONNEL LAND MINE FOUND

जैसलमरे के म्याजलार इलाके में विस्फोटक सामग्री मिलने का सिलसिला जारी है. अब तक कुल मिलाकर 6 बम मिले हैं. इस तरह विस्फोटक मिलने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.

ANTI PERSONNEL LAND MINE FOUND
म्याजलार में मिली विस्फोटक सामग्री (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 4:03 PM IST

जैसलमेर: जिले के म्याजलार इलाके में एक के बाद एक बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. पूर्व में मिली लैंड माइन से करीब 200 मीटर दूर स्थान पर एक चरवाहे को यह एंटी पर्सनल लैंड माइन नजर आई. जिसके बाद चरवाहे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर एंटी पर्सनल लैंड माइन को अपने कब्जे में लिया. वहीं लैंड माइन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो, इसके लिए उसे सुरक्षित रखवाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह ने बताया कि हाल ही में मिले एंटी पर्सनल लैंड माइन के बाद अब कुल मिलाकर 6 बम मिले हैं. उन्होंने बताया कि इन बमों का निस्तारण नहीं होने के कारण सभी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. ताकि इनसे किसी प्रकार की छेड़छाड़ या हादसा ना हो सके. उन्होंने बताया कि एक और एंटी पर्सनल लैंड माइन मिलने के बाद इसकी सूचना भी भारतीय सेना को दी गई है. अब बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इन सभी 6 बमों का निस्तारण हो पाएगा.

पढ़ें:जैसलमेर के म्याजलार गांव के पास मिली एंटी पर्सनल लैंड माइन, क्षेत्र में फैली सनसनी - land mine found in Jaisalmer

उन्होंने बताया कि म्याजलार इलाके में लगातार बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं इनमें से एक एंटी पर्सनल लैंड माइन का निस्तारण भारतीय सेना कर चुकी है. लेकिन बाकी बचे 6 विस्फोटक का निस्तारण होना शेष है. जिसमें 2 बम, 2 एंटी पर्सनल लैंड माइन, 1 मोर्टार बम और 1 हैंडग्रेनेड शामिल है. इन सभी को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. ताकि कोई अनहोनी नहीं हो.

पढ़ें:Land Mine Recovered Near tracks in odisha : रेलवे ट्रैक के पास मिली बारूदी सुरंग, जवानों ने बड़ी साजिश की नाकाम

पुलिस के मुताबिक एक साथ लगातार इस तरह विस्फोटक सामग्रियों का मिलना खतरे से खाली नहीं है. अगर किसी का पैर इन पर आ गया, तो उनके चिथड़े उड़ जाएंगे. ऐसे में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. संभावना यह भी है कि युद्धाभ्यास के दौरान यहां एंटी लैंड माइन व हैंड ग्रेनेड गिरे होंगे. स्थानीय लोगों में इलाके में लगातार एंटी लैंड माइन और हैंड ग्रेनेड मिलने पर दहशत है. बताया जा रहा है कि जमीन में दबी लैंड माइन और बम बारिश के बाद मिट्टी के हटने से बाहर आए हैं. ऐसे में इलाके में और भी बम होने की संभावना के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details