नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार से विश्व पुस्तक मेले की शुरुआत हो चुकी है. किताबों का महाकुंभ का आज पहला दिन है. यह मेला 10 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में चलेगा. पुस्तक मेले में 1000 से अधिक प्रकाशक पहुंचे हुए हैं. हालांकि, इस पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख का एग्जीबिशन बना हुआ है. दरअसल, पुस्तक मेले में जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कला संस्कृति को नजदीक से जानने के लिए लोगों के लिए अलग से एग्जीबिशन लगाया गया है. क्योंकि बहुत सारी चीज लोगों को जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख के बारे में पता नहीं होती है.
प्रगति मैदान के हाल नंबर 5 में जम्मू कश्मीर एवं लेह लद्दाख का एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पहले ही दिन लोगों की नजर जैसे ही इस एग्जीबिशन पर पड़ी लोग अपने आप को रोक नहीं पाए. वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर से पुस्तक मेले में पहुंचे शौविक ने बताया कि वह दिल्ली आज किसी काम से दिल्ली आए थे. उन्हें पता चला कि विश्व पुस्तक मेले की शुरुआत आज से हो चुकी है. वह विश्व पुस्तक मेले में काफी घूमे हैं. आज यहां पर जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख का एग्जीबिशन उन्हें बहुत अच्छा लगा.