नक्सलगढ़ के युवा खिलाड़ियों को आगे लेकर आना सरकार की पहली प्राथमिकता: टंकराम वर्मा, खेल मंत्री - CG Sport Minister Tankaram Verma
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अलंकरण समारोह के मंच से बड़ी बात कही है. खेल मंत्री ने कहा कि '' नक्सलगढ़ से आने वाले युवा खिलाड़ियों को हमें आगे लेकर आना है. खेल के मैदान में बस्तर के बच्चे आगे बढ़े इसके लिए सरकार पूरी मदद करेगी''.
नक्सलगढ़ के खिलाड़ियों को आगे लाना है (ETV Bharat)
रायपुर:खेल और खिलाड़ियों के सम्मान के लिए रायपुर में राज्य खेल अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन हुआ. खेल अलंकरण समारोह के मंच से खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया. टंकराम वर्मा ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के खिलाड़ियों को बेहतर मौका देना हमारी जिम्मेदारी है. खेल की भावना के जरिए नक्सलगढ़ के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम अब सरकार करेगी''. खेल मंत्री ने युवा खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि ''सरकार खेल के क्षेत्र में उनका योगदान बढ़ाने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है''.
'नक्सलगढ़ के खिलाड़ियों की मदद करेगी सरकार':खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि "छत्तीसगढ़ में खेल से बदलाव और विकास को रफ्तार मिलेगी. बस्तर और नारायणपुर में युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है. युवा जैसे जैसे खेल के करीब आएंगे उनकी प्रतिभा का विकास और तेजी से होता जाएगा.''
''बीजेपी की सरकार बनने के बाद से बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे का अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द एंटी नक्सल अभियान के तहत प्रदेश को आतंक मुक्त किया जाए. हम राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि बड़ी संख्या में नक्सली समर्पण कर रहे हैं. बड़ी संख्या में माओवादी एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं. जो समाज की मुख्यधारा के खिलाफ जाएगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा. हम खेल और खिलाड़ी दोनों के विकास से बस्तर की तस्वीर बदलेंगे. खिलाड़ियों को इनाम देकर उनका हौसला भी बढ़ाएंगे''. - टंकराम वर्मा, खेल मंत्री
'छत्तीसगढ़ में सच होगा हर खिलाड़ी का सपना': राज्य खेल अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच तीन करोड़ की सम्मान राशि बांटी गई. सम्मान राशि पाने वाले खिलाड़ियों ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि'' खिलाड़ियों का सम्मान करने से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई होती है. हर खिलाड़ी को ये चाहिए कि वो बेहतर खेल और इनाम पाने का सपना देखे''.