रांची: झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है. कल तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के सच्चे सिपाही के तौर पर काम कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अब भाजपा के रंग में रंग चुके हैं. जेएमएम को वे अब दिशाहीन पार्टी बता रहे हैं और अपने अपमान का बदला लेने विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के बीच जाने का काम करेंगे.
बीजेपी चंपाई की नाराजगी को भुनाने में सफल रही और 30 अगस्त को वो क्षण आ गया जब कोल्हान का टायगर भाजपा में शामिल हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका देने में सफल रही बीजेपी फिलहाल इसे बड़ी कामयाबी के रुप में मान रही है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी इसे बड़ी जीत मानते हुए चंपाई सोरेन के आगमन से पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जता रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जब संगठन की रीढ़ ही यदि बाहर निकल जाए तो आप कल्पना कर सकते हैं कि किस तरह की स्थिति उस संगठन की होगी.
घुसपैठिए को रोक नहीं रहे हो और कराते हुए डीजीपी जासूसी-लक्ष्मीकांत वाजपेयी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चंपाई सोरेन की हुई जासूसी को गंभीर बताते हुए कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों को डीजीपी रोक नहीं रहे हो और राजनेताओं की जासूसी करा रहे हो काहे का तमगा लगाकर बैठे हो. उन्होंने कहा कि पुलिस के बड़े पदाधिकारी कहते हैं कि चंपाई सोरेन को हमने सुरक्षा दी थी. सुरक्षा लिख पढ़कर के होना चाहिए था ना कि जासूसी कराने के लिए.