मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. कई गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई, जहां पर 11000 अवैध किलो जावा महुआ को जब्त किया गया है. इसके अलावा हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है. सैकड़ों की संख्या में शराब बनाने वाले ड्रम और अन्य उपकरण को जब्त किया गया है, इसके साथ ही चार तसेकर जो इस पूरे धंधे में संलिप्त हैं उनको गिरफ्तार किया गया है.
मसौढ़ी में 14 शराब जोन चिह्नित: एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 14 शराब जोन चिह्नित किए गए हैं, जहां पर लगातार टीम गठित करते हुए कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक दिन शराब पीने वाले और शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.