बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में एक्साइज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जावा महुआ के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार - Liquor In Patna

Excise Raid In Masaurhi: पटना सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्साइज पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर कहर बनकर बरस रही है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में लगातार बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. एक्साइज पुलिस ने 11 हजार किलो जावा महुआ जब्त किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:16 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. कई गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई, जहां पर 11000 अवैध किलो जावा महुआ को जब्त किया गया है. इसके अलावा हजारों लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है. सैकड़ों की संख्या में शराब बनाने वाले ड्रम और अन्य उपकरण को जब्त किया गया है, इसके साथ ही चार तसेकर जो इस पूरे धंधे में संलिप्त हैं उनको गिरफ्तार किया गया है.

मसौढ़ी में 14 शराब जोन चिह्नित: एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 14 शराब जोन चिह्नित किए गए हैं, जहां पर लगातार टीम गठित करते हुए कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक दिन शराब पीने वाले और शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

"पटना गया फोरलेन पर नदौल के पास मद्य निषेध विभाग का चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां पर आते जाते हुए राहगीरों एवं वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है."-संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट, मसौढ़ी

एक्शन मोड में एक्साइज पुलिस:पटना जिला की सीमा सील कर दी गई है, इसके अलावा जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद की सीमा पर पूरी पुलिस टीम जांच कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्साइज पुलिस की कई टीम को गठित करते हुए लगातार विभिन्न गांव में छापेमारी चल रही है. प्रत्येक दिन दर्जनों शराब पीने वाले और शराब बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में आबकारी विभाग, पटना के ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details