छपरा: बिहार में शराबबंदी पर रोकथाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस चौक-चौराहों पर जांच अभियान चलाकर शराब तस्करों को दबोच रही है. इस बीच ताजा मामला छपरा से सामने आ रहा है. जहां उत्पाद विभाग ने एक ऑल्टो कार से 228 लीटर शराब को बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:मिली जानकारी के अनुसार, सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक रेलवे क्रॉसिंग के पास कार (BR1Z8842) से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने पहले जैसे ही कार को रुकने का इशारा दिया तो तस्कर चालक सतर्क हो गया और तेजी से कार लेकर भागने लगा.
228 लीटर शराब जब्त:इस पर उत्पाद कर्मियों द्वारा उक्त वाहन को जबरन रोका गया. अधिकारियों ने जब इस कार की तलाशी ली तो उससे भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया. जब्त विदेशी शराब लगभग 228 लीटर है और इसका बाजार मूल्य लगभग 45600 है.