गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की जांच की. बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाहनों की संघन जांच की जा रहा है. वहीं कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर तैनात दिखे. फिलहाल उत्पाद और पुलिस की टीम की सक्रियता को देखकर शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है.
कई चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान: दरअसल लोकसभा चुनाव और होली को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम शुक्रवार की देर रात 11 बजे जिले के बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंची गई. मौके पर कुचायकोट थाना और उत्पाद विभाग की टीम मुस्तैद दिखी, टीम ने बॉर्डर पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की.
छोटे और बड़े वाहनों पर नजर:जांच के दौरान कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार और उत्पाद अधीक्षक अमृतेष कुमार खुद मौके पर मौजूद रहे और अभियान का नेतृत्व करते हुए नजर आएं. चेकपोस्ट पर यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों को रोक कर सघन जांच और तलाशी ली जा रही थी.