पटना: राजधानी पटना के आसपास ग्रामीण इलाकों में शराब की तस्करी हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की धर पकड़ के बाद भी शराब तस्कर सक्रिया है. वे नये नये जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. मसौढ़ी ने पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. वो देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर ऑटो के जरिए पटना डिलीवरी करने जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है.
कैसे पकड़ी गयी शराबः मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के पास एक ऑटो में 14 पॉलिथीन से भरी हुई शराब को ऑटो से पटना डिलीवरी करने जा रहा था. पुलिस ने सभी शराब तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया. उनके पास से कुल 300 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. शराब तस्करों ने बताया कि पटना के मीठापुर, जक्कनपुर और पटना सिटी में शराब की डिलीवर करता था. गिरफ्तार शराब तस्कर में धनरूआ के चंदा पर का विक्की कुमार, जहानाबाद का करन और तीसरा मसौढ़ी का रहने वाला है.