हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 383 पशु चिकित्सक पदों के लिए आज परीक्षा, सहायक पर्यावरण अभियंता का भी स्क्रीनिंग टेस्ट, एग्जाम से पहले जान लें ये शर्तें - Haryana Govt Job - HARYANA GOVT JOB

Haryana Govt Job: हरियाणा में 383 पशु चिकित्सक पदों के लिए आज परीक्षा का आयोजित की गई है. इसके अलावा सहायक पर्यावरण अभियंता के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट भी आज ही है. दोनों पदों के लिए परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 8:30 AM IST

चंडीगढ़: पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा में पशु चिकित्सक के 383 पदों के लिए आज (रविवार, 7 अप्रैल 2024 को) विषय ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा सहायक पर्यावरण अभियंता का स्क्रीनिंग टेस्ट भी कल, 7 अप्रैल 2024 को होगा. इसके लिए एचपीएससी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं.

स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (ग्रुप-बी) उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह 10 से दोपहर 12 तक आयोजित किया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार कमिशन की इस वेबसाइट http://hpsc.gov.inसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें भी टेस्ट देने की अनुमति प्रदान की गई है. आवेदकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर A-4 साइज पर इसका प्रिंटआउट लें, ताकि उनकी फोटो समेत अन्य विवरण को स्पष्ट रूप से देखा व सत्यापित किया जा सके.

पशु चिकित्सकों के 383 पदों की भर्ती: आयोग ने विज्ञापन संख्या 41/2022 और शुद्धि पत्र दिनांक 22 फरवरी 2024 के माध्यम से पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पदों की विषय ज्ञान परीक्षा भी कल, 7 अप्रैल 2024 को आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 7 अप्रैल की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आई थी परेशानी: इससे पहले हरियाणा में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पदों की भर्ती के इच्छुक आवेदकों को आवेदन जमा करने में परेशानी आई थी. आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 7 मार्च 2024 की शाम 7:07 बजे से काम नहीं कर रहा था. नतीजतन कुछ उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने में विफल रहे. इस कारण आयोग द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी गई थी कि वे ऑनलाइन लिंक, http://hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन करें. इसके लिए 22 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 की रात 11:55 बजे तक का समय दिया गया था.

ये भी पढ़ें:पानीपत में 32 गांवों के तालाबों में छोड़ी गई गंबूजिया मछली, कई बीमारियों का करेगी खात्मा

ये भी पढ़ें:देश के पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की इस सीट से चुने गये थे 2 सांसद, जानिए 1952 में कितने MP बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details