चंडीगढ़: पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा में पशु चिकित्सक के 383 पदों के लिए आज (रविवार, 7 अप्रैल 2024 को) विषय ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा सहायक पर्यावरण अभियंता का स्क्रीनिंग टेस्ट भी कल, 7 अप्रैल 2024 को होगा. इसके लिए एचपीएससी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं.
स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सहायक पर्यावरण अभियंता (ग्रुप-बी) उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह 10 से दोपहर 12 तक आयोजित किया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार कमिशन की इस वेबसाइट http://hpsc.gov.inसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें भी टेस्ट देने की अनुमति प्रदान की गई है. आवेदकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर A-4 साइज पर इसका प्रिंटआउट लें, ताकि उनकी फोटो समेत अन्य विवरण को स्पष्ट रूप से देखा व सत्यापित किया जा सके.
पशु चिकित्सकों के 383 पदों की भर्ती: आयोग ने विज्ञापन संख्या 41/2022 और शुद्धि पत्र दिनांक 22 फरवरी 2024 के माध्यम से पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पदों की विषय ज्ञान परीक्षा भी कल, 7 अप्रैल 2024 को आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 7 अप्रैल की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी.