अशोक गहलोत ने क्या कहा, सुनिए... दौसा. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार शाम को लालसोट आएंगे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर से धौलपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान गहलोत का दौसा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत द्वार लगाने के साथ माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व सीएम ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश में हिंसा का माहौल है. किसान देश के अन्नदाता है, लेकिन सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. पंजाब-हरियाणा में किसानों के उपर सरकार गोली चला रही है. पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 7 किसान मारे गए हैं. खुद प्रधानमंत्री ने काले कानून को वापस लेने की बात कही थी. इसके बाद भी कानून को वापस नहीं लिया जा रहा है. जो किसान फायरिंग में मारे गए हैं, उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी, ये कोई नहीं जानता है. केंद्र सरकार उन्हें मुआवजा दे दे तो क्या फर्क पड़ेगा. किसानों के साथ जो जुल्म हो रहा है, इसके लिए पूरा देश भाजपा वालों को माफ नहीं करेगा.
पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम भजनलाल की आभार यात्रा पर सचिन पायलट का तंज, कह दी यह बड़ी बात
ईआरसीपी को लेकर प्रदेश की जनता को धोखा दे रही भाजपा सरकार : उन्होंने ईआरसीपी को लेकर कहा कि भाजपा के नेता ईआरसीपी को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं. राजस्थान की जनता को धोखा दे रहे हैं. मध्यप्रदेश के हितों की रक्षा की गई है. ईआरसीपी जो मुद्दा था, वसुंधरा राजे के समय का डीपीआर बना हुआ था, लेकिन अब नया नाम देकर आभार यात्रा निकाल रहे हैं. ये सब धोखा है, कोई काम बढ़ने वाला नहीं है. डीपीआर में जो 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का प्रावधान है, उसका क्या हुआ ? बीजेपी वाले धोखा देकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. ये घबराए हुए हैं कि कहीं धोखा के कारण हालत खराब न हो जाए. इसलिए ईआरसीपी को नया नाम देकर लाए हैं. इनका ये जुमला है.
पेपर लीक मामले पर भी बोले : अशोक गहलोत ने पेपरलीक मामले को लेकर कहा कि पेपर लीक यूपी, मध्यप्रदेश सहित सभी प्रदेशों में हो रहे हैं. राजस्थान में तीन महीने सरकार बने हो गए, रेप कितने हुए हैं, डकैती कितनी हुई है, लेकिन हमें बदनाम करने के लिए कहते है कि अपने विचार के आधार पर चुनाव लड़ा गया. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, 5 मुख्यमंत्रियों और केंदीय मंत्रियों ने पूरा झूठ बोलकर चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चली गई, लेकिन मैं इन्हें हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि हमारे द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद ना करें. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस के लिए हर चुनाव इज्जत का चुनाव होता है. हम सब मिलकर लोकसभा चुनाव लडेंगे और हमें उम्मीद है, इस बार हमें चुनाव में बेहतर परिणाम मिलेंगे.