पौड़ीः व्यापार सभा और रामलीला मैदान समिति ने मिलकर पहाड़ के छोटे व्यापारियों के घरेलू उत्पादों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए पहल की शुरुआत की है. पौड़ी शहर के रामलीला मैदान में हर रविवार को संडे मार्केट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पहाड़ के व्यापारी हैंडीक्राफ्ट, स्थानीय व घरेलू उत्पादों को उचित दामों में लोगों को उपलब्ध करा सकेंगे. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को भी शुद्ध उत्पाद उपलब्ध हो सकेगा.
पौड़ी शहर की स्थानीय निवासी प्रियंका थपलियाल ने बताया कि व्यापार सभा पौड़ी की तरफ से शहर वासियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था की गई है. जिसमें घरेलू उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सामान यहां पर कम दामों में उपलब्ध हो रहे हैं. इससे व्यापारियों को फायदे के साथ ही ग्राहकों को भी उचित दाम में सामान उपलब्ध हो रहा है. इसके अलावा काश्तकार और किसान भी फल, सब्जियां और अनाज भी यहां बेच सकेंगे.