रायपुर: रोटी, कपड़ा और मकान हर आदमी और परिवार की जरूरत होती है. इंसान की ये तीनों जरूरतें सबसे प्रारंभिक जरूरत है. इस दिशा में सरकार की ओर से काम किया जा रहा है. इन तीनों जरूरतों में शामिल मकान को लेकर छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार काम करने का दावा कर रही है. सीएम विष्णुदेव साय ने इस क्षेत्र में दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में हर गरीब के पक्के मकान होने का सपना साकार होगा. नगरीय निकाय में 15 हजार नए घरों की मंजूरी मिली है. यह मंजूरी पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मिली है. केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है.
"गरीबों को मिलेगा पक्का घर": सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार की तरफ से 15 हजार नए पीएम आवास योजना के घर की स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि इससे प्रदेश में गरीबों को पक्का घर मिलेगा. सूबे में जल्दी ही हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों जगहों में मकान का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है. सरकार अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने की तैयारी करेगी. उन्होंने इसके लिए डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रयासों की सराहना भी की है.