ETV Bharat / state

रायपुर निकाय चुनाव, जनता से सीएम साय ने मांगा जीत का आशीर्वाद - RAIPUR CIVIC BODY ELECTIONS

रायपुर निकाय चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को तूफानी प्रचार किया. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई की.

BJP JAN ASHIRWAD YATRA
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार का आखिरी दौर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 11:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. 9 फरवरी शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने तूफानी प्रचार किया. सीएम साय ने जगदलपुर से रायपुर तक मेगा रोड शो किया. रायपुर में सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और 70 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए सीएम ने जनता से आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई: इस अवसर पर बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बीजेपी नेताओं का कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. आज जनता का भरोसा भाजपा के साथ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आज हर तरफ खुशहाली की लहर चल रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे भी मौजूद रहीं.

रायपुर निकाय चुनाव के लिए सीएम का प्रचार (ETV BHARAT)

भनपुरी चौक से यात्रा की हुई शुरुआत: सीएम साय की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत रायपुर के भनपुरी मंडल के भनपुरी चौक से हुई. उसके बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा खमतराई बाजार चौक, गुढ़ियारी में दुर्गा मंदिर चौक, शुक्रवारी बाजार और सारथी चौक होते हुए लाखेनगर चौक तक पहुंची. सीएम साय पूरे यात्रा में मौजूद रहे. उन्होंने जनता से रायपुर नगर निगम और यहां के 70 वार्डों में बीजेपी की जीत दिलाने की अपील की.

रायपुर मेयर पद के लिए मीनल चौबे उम्मीदवार: बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे को मेयर का प्रत्याशी बनाया है. उनकी गिनती बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेताओं में की जाती है. उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो मीनल चौबे तीन बार बीजेपी की पार्षद रह चुकी हैं. मौजूदा दौर में वह रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा संभाल रहीं हैं. वे रायपुर की सीनियर पार्षद भी हैं. इस सीट पर मीनल चौबे की टक्कर कांग्रेस की रायपुर मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे से है.

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा निगम को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा

वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, सीएम साय के सामने ली बीजेपी की सदस्यता

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, डिप्टी सीएम बोले शराब घोटालेबाजों को मिला जवाब

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. 9 फरवरी शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने तूफानी प्रचार किया. सीएम साय ने जगदलपुर से रायपुर तक मेगा रोड शो किया. रायपुर में सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और 70 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए सीएम ने जनता से आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई: इस अवसर पर बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बीजेपी नेताओं का कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित किया है. आज जनता का भरोसा भाजपा के साथ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आज हर तरफ खुशहाली की लहर चल रही है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे भी मौजूद रहीं.

रायपुर निकाय चुनाव के लिए सीएम का प्रचार (ETV BHARAT)

भनपुरी चौक से यात्रा की हुई शुरुआत: सीएम साय की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत रायपुर के भनपुरी मंडल के भनपुरी चौक से हुई. उसके बाद यह जन आशीर्वाद यात्रा खमतराई बाजार चौक, गुढ़ियारी में दुर्गा मंदिर चौक, शुक्रवारी बाजार और सारथी चौक होते हुए लाखेनगर चौक तक पहुंची. सीएम साय पूरे यात्रा में मौजूद रहे. उन्होंने जनता से रायपुर नगर निगम और यहां के 70 वार्डों में बीजेपी की जीत दिलाने की अपील की.

रायपुर मेयर पद के लिए मीनल चौबे उम्मीदवार: बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे को मेयर का प्रत्याशी बनाया है. उनकी गिनती बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेताओं में की जाती है. उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो मीनल चौबे तीन बार बीजेपी की पार्षद रह चुकी हैं. मौजूदा दौर में वह रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा संभाल रहीं हैं. वे रायपुर की सीनियर पार्षद भी हैं. इस सीट पर मीनल चौबे की टक्कर कांग्रेस की रायपुर मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे से है.

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा निगम को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा

वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका, 50 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, सीएम साय के सामने ली बीजेपी की सदस्यता

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर छत्तीसगढ़ में जश्न, डिप्टी सीएम बोले शराब घोटालेबाजों को मिला जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.