नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. लोगों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अपील की जा रही है. साथ ही सरकार सब्सिडी भी दे रही है. राजधानी दिल्ली को ऐसा राज्य बताया जाता है जहां पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं. सरकार की तरफ से दावे किए जाते हैं कि दिल्ली में सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन व चार्जिंग प्वाइंट हैं. लेकिन हकीकत है कि ज्यादातर चार्जिंग प्वाइंट खराब पड़े हैं.
दिल्ली सरकार की तरफ से दावा किया जाता है कि दिल्ली में कुल 4793 चार्जिंग पॉइंट हैं. 31000 चार्जिंग स्टेशन और 318 बैटरी स्वीपिंग स्टेशन बने हैं. जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हैं. इसमें एमसीडी, एनडीएमसी, पीएसयू व आरडब्ल्यूए द्वारा बनाए गए हैं. लेकिन हकीकत है कि दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर लगे चार्जिंग स्टेशन खराब हैं. इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग ये कह रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन लेकर वह पछता रहे हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि दिल्ली जैसे बड़े शहर में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
" दिल्ली में जिनके पास इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था है, उनके लिए तो ठीक है, लेकिन जिनके पास दिल्ली में चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है या जो लोग बाहर से ईवी लेकर दिल्ली के अंदर आते हैं. उनके लिए समस्या बढ़ जाती है. दिल्ली में जिन निजी संस्थाओं ने चार्जिंग स्टेशन लगाया है. उन्हें सब्सिडी मिलती है. रखरखाव का पैसा नहीं मिला है, जिसकी वजह से चार्जिंग स्टेशन खराब हो रहे हैं"- अनिल छिकारा, ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट व सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर दिल्ली परिवहन विभाग
इस साल दिल्ली में किस माह कितने इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुएः
माह | इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर |
जनवरी | 7603 |
फरवरी | 5642 |
मार्च | 10861 |
अप्रैल | 5332 |
मई | 5735 |
जून | 5079 |
जुलाई | 7918 |
अगस्त | 5590 |