लखनऊ:यूपी के कौशल विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि भाजपा ने अब तक पांच चरण के मतदान में शानदार प्रदर्शन किया है और बाकी के दो चरणों में भी हम सभी 80 सीटों को जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है फिर भी भाजपा अपरहैंड है और हम सभी सीटें जीतेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी दावे और रणनीति साझा की.
कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ और उसके आसपास के लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. जिस दल को सभी वर्गों का वोट मिल रहा हो उसके हार की कोई संभावना नहीं होती. पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल की कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर है, लेकिन जीत हमारी ही होगी.
राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन से बढ़ी ताकत:राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन का पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ आने से हमें और अधिक ताकत मिली है. जयंत चौधरी के साथ आने से उनके वोट हमें मिले हैं. भाजपा ने राष्ट्रीय लोकदल को दो सीटें दी हैं. उम्मीद करते हैं कि वे दोनों सीटें जीत जाएंगे. बचे हुए दो चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. कपिल देव ने कहा कि अरुण गोविल की पोस्ट का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी.