उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने 36 घंटे में हटवाया खंभा, दूसरे खंभे से जोड़े गए तार

बजरिया जाफर खां मोहल्ला में लगे जर्जर खंभे को बिजली कर्मचारियों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से तार से बांधकर टिका रखा था.

ETV Bharat Impact : जर्जर खंभे को हटाया.
ETV Bharat Impact : जर्जर खंभे को हटाया. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 12:36 PM IST

फर्रुखाबाद :ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने बजरिया जाफर खां मोहल्ला में लगे जर्जर खंभे को हटा दिया है. साथ ही इस खंभे से जुड़े कनेक्शन दूसरे पोल से जोड़ दिए हैं. इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Impact : जर्जर खंभा हटने के बाद लोगों ने कहा शुक्रिया. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें. बिजली कर्मचारियों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से जर्जर खंभे को तार से बांधकर छोड़ दिया गया था. इससे लोगों को दुर्घटना का डर सता रहा था. लोगों ने इस खंभे को तुरंत हटवाने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. इसके बाद बीते 7 नवंबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई तो बिजली विभाग हरकत में आया और 36 घंटे में खंभा हटाकर उपभोक्ताएं के कनेक्शन दूसरे खंभे से जोड़ दिए गए हैं. इस पर लोगों ने ईटीवी भारत आभार जताया है.


यह भी पढ़ें : तार से बांधा टूटा बिजली का 6 फीट का खंभा, जानलेवा जुगाड़ बना आफत, देखिए Video


जरिया जाफर खां मोहल्ला निवासी ओम प्रकाश और पंकज का कहना है कि खंभा दो साल से क्षतिग्रस्त था और खतरनाक तरीक से एंगल और तार पर टिका था. लोहे के खंभे पर नीचे एंगल भी गल चुके थे. इससे हमेश हादसे का डर बना रहता था. इस संबंध में बिजली विभाग से कई बार शिकायत की घई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.


बहरहाल ईटीवी भारत ने यह खबर चलाई तो 36 घंटे में बिजली विभाग ने खंभे को हटाकर उपभोक्ताओं के कनेक्शन दूसरे खंभे से जोड़ दिए हैं. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी दो साल से परेशान थे. हमारी कहीं कोई कोई सुनवाई नहीं हो रही था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद हमारी समस्या का समाधान हो गया है.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में प्राथमिक विद्यालयों का हाल, BSA ने शौचालय, पेयजल व्यवस्था और बाउंड्रीवॉल निर्माण लिए लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : गजब स्कूल है: न टॉयलेट, न बिजली, न रसोई, दो कमरों में सारी कक्षाएं, देखिए Video

Last Updated : Nov 11, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details