धनबादःबाघमारा विधानसभा काफी अहम सीट मानी जा रही है. इस सीट से बीजेपी की ओर से सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो और सपा (समाजवादी पार्टी) से सूरज महतो भी ताल ठोक रहे हैं. सूरज महतो ने दोनों दलों के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए एक को रावण तो दूसरे को कंस बताया है. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी को भस्मासुर की संज्ञा दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूरज महतो ने यह बयान दिया है.
बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच समर्थन मांगने नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र की जनता के बेटे, भतीजे और भाई हैं और बेटे, भतीजे और भाई को समर्थन मांगने की जरूरत नहीं है. सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता मेरी अभिभावक हैं, बहन हैं और भाई हैं. उनके अंडर हम हैं और मेरे ऊपर वह हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बाघमारा क्षेत्र का एक ही बेटा, एक ही भतीजा और एक ही भाई है और उन्हें पूर्व विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा में एक विनाशकारी छाया एक बड़े समय से छाई हुई है, जो बाघमारा को निगलने का प्रयास कर रही है. बाघमारा में एक नए रावण की उत्पत्ति हुई है, जो राम मंदिर बनाने के पीछे सिर्फ और सिर्फ ढोंग रच रहा है. वह रावण है, जो बाघमारा को 15 सालों से खाए जा रहा है और उसके ऊपर बैठा हुआ है कंस है, जो 4 साल 11 महीने अपने घर पर बैठा रहता है और जब इलेक्शन आता है तो हाथ छाप को लेकर बाहर आता है, जो बोलता है कि रावण से कुछ बच गया है तो कंस आपका कुछ छोड़ने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि इन दोनों के बाद अब एक भस्मासुर आ गया, जो बोल रहा है कि मैं सैकड़ों के बाद को तो खाई में दफनाया था. अब इन दोनों से अगर कोई बच गया है तो हम सब को ढूंढ-ढूंढकर खाई में दफना देंगे. सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी कई तरह की समस्याएं हैं. लोगों का बाघमारा क्षेत्र में रहना भी दूभर हो गया है. समस्या नहीं, बाघमारा में विकराल परछाई छाई हुई है. जिसको हटाने के लिए बाघमारा की जनता ने सूरज महतो को भाई, भतीजा और बेटा बनाया है. यदि जनता के लिए अपनी जान की आहूति भी देनी पड़ी तो दे देंगे. बाघमारा से विकराल परछाई हटेगी और फिर से बाघमारा की जनता खुशहाल जीवन व्यतीत करेगी.
सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा. बाघमारा को देखने के लिए लोगों को यहां आने के लिए मजबूर कर देंगे. बाघमारा जो ढुल्लू का गढ़ बना हुआ है यह गढ़ राम का नहीं, बल्कि रावण का गढ़ है. रावण के घर को हनुमान ने किस तरह से जलाया था यह सभी को पता है. इस बार उसका घर जलने वाला है. 23 तारीख के बाद यह गढ़ इतिहास के पन्नों से मिटा दिया जाएगा.